शुक्रवार, 28 दिसंबर 2012

फर्जी सदस्य बेच रहे सोसायटी की जमीन

-कलेक्टर से की एमवाय खान व अन्य ने शिकायत, लालालाजपत राय सोसायटी का मामला 
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ऐशबाग निवासी एमवाय खान सहित अन्य सदस्यों ने शुक्रवार को कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि फर्जी सदस्य लाला लाजपतराय गृह निर्माण सहकारी समिति की बेशकीमती जमीन बेच रहे हैं। यह लोग समिति के कागजों में भी हेरफेर कर रहे हैं। 
यह लोग सोसायटी द्वारा मैदान और पार्क के लिए आरक्षित जमीन पर प्लॉट काट रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इसमें संस्था के कर्ताधर्ताओं का ही हाथ है। संस्था संचालकों ने गैर सदस्यों से संचालक मंडल में शामिल कर लिया है। अब यह मनमाने तरीके से सोसायटी की जमीन को बेच रहे हैं। इन्होंने दिए आवेदन में सदस्यों की वरिष्ठता सूची से छेड़छाड़ करने तथा संस्था का ऑडिट न कराए जाने की भी बात कही। शिकायतकर्ताओं ने इसकी जांच करने की मांग की है। श्री खान ने बताया कि संस्था के पास शाहपुरा में 23.20 एकड़, पुल बोगदा में 15.10 एकड़ तथा गोविंदपुरा में 10.54 एकड़ जमीन है। इस तरह संस्था के पास कुल 48.84 एकड़ जमीन है तथा इस जमीन के कुछ हिस्से पर 60 सदस्यों को प्लाट काटकर आवंटित कर दिये गए हैं। शेष जमीन फर्जी सदस्य बनाकर बेच दी गई है। श्री खान ने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 2010 में जनसुनवाई में शिकायत करने के बाद संचालक ने अपने जवाब में संस्था के 61 सदस्य  होने की जानकारी दी थी, जबकि सहकारिता विभाग के वर्ष 2010-11 की ऑडिट रिपोर्ट में 97 सदस्य बताए गए हैं। इस तरह संचालक मंडल ने फर्जी सदस्यों के नाम पर बेशकीमती जमीन की हेराफेरी की है। उन्होंने बताया कि संस्था की पुलबोगदा स्थिल लाला लाजपत राय कॉलोनी में प्रस्तावित 180 फीट रोड के कारण खुले मैदान के रूप में जो जमीन छोड़ी गई थी, उस पर प्लॉट क्रमांक- 36 ए काटकर बेच दिया है। 

-चुनाव में भी गड़बडिय़ां 
इसी साल इस संस्था के संचालक मंडल के चुनाव हुए थे। इसमें गड़बडिय़ां सामने आई थी। बावजूद इसके संचालक मंडल का गठन किया गया। इसमें अधिकांश संस्था के
सदस्य ही नहीं हैं। सोसायटी का अध्यक्ष ज्योति चौहान को बनाया गया है जो कि पूर्व में भंग किए गए संचालक मंडल के उपाध्यक्ष राधेश्याम चौहान की पत्नी हैं। संस्था का संचालन भी पंजीकृत पते पर संचालित नहीं हो रहा है। गौर करने वाली बात यह है कोर्ट में संस्था का प्रकरण भी चल रहा है। 

लाला लाजपत राय सोसायटी की शिकायत जनसुनवाई के जरिए सहकारिता को मिली है। इसमें मैं देख रहा हूं। शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। 
आरएस विश्वकर्मा, उपायुक्त, सहकारिता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें