गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया पूर्व सरपंच-सचिव पर केस


 एक करोड़ से अधिक की राशि गबन करने का आरोप........
    राज्य आर्थिक अपराध अनवेष्ण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने कटनी जिले के ग्राम सलैया के पूर्व सरपंच और सचिव पर एक करोड़ से अधिक की राशि गबन करने का मामला दर्ज किया है। इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान इंदिरा आवास योजना और निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताएं की, इसकी ब्यूरो ने जांच उपरांत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 
ईओडब्ल्यू के अनुसार कटनी जिले सलैया के पूर्व सरपंच शेख रजा मंसूरी और सचिव सरिता मिश्रा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय खजाने को लूटा। इंदिरा आवास योजना के तहत हितग्राही सूफीशाह को 25 हजार रुपए स्वीकृत किए थे। जांच के दौरान मौके पर मकान मिला। वहीं निर्माण कार्यों में फर्जी बिल लगाकर धन निकाला जाना मिला। पूर्व सरपंच सचिव ने निर्माण कार्यों में जिस ट्रैक्टर एमपी 21-0775 एवं एमपी 21-0575 को भुगतान किया था। परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन नंबर की तलाशी के दौरान पहला नंबर स्कूटर तथा दूसरा लूना का पाया गया था। सरपंच सचिव ने फर्जीबाड़ा कर 1 करोड़ 19 लाख का गबन किया था। जांच उपरांत पूर्व सरंपच समेत अन्य दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन एवं अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसे ब्यूरो ने विवेचना में ले लिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें