-चैकिंग पॉइंट लगा करें ऑटो के मीटरों व उसकी रीडिंग जांच।
-१ जनवरी से पहले बंद पड़े ट्रेफिक सिग्नल ठीक कराएं।
-चौराहों व सड़कों पर ब्लिंकर लगाए जाएं। ताकि दुर्घटनाएं कम हों।
-एमपी नगर थाने की रोटरी को छोटा करें।
-सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी चेकिंग जारी रहे।
-न्यू मार्केट के दुकानदार रंगमहल के पास चिन्हित की गई 5000 वर्गफीट की जमीन पर अपने वाहन पार्किंग करें। वहीं पेड पार्किं ग को जनता के वाहनों को लिए छोड़ा जाए।
-जो राशि सड़क सुरक्षा के लिए मिली है उसका सड़क पर ही उपयोग हो।
-जेब्रा क्रासिंग की पुताई का कार्य तुरंत कराएं।
-शहर के प्रमुख चिन्हित स्थानों पर मल्टी लेवल पार्किंग व्यवस्था के कार्यों में गति लाई जाए।
-एमपी नगर में खाली जमीन का तुरंत सर्वे कर मल्टी लेवल पार्किंग का कार्य प्रारंभ करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें