गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

'खूंटे' पर टंगी रही वर्दी


पहले दिन ही नहीं दिखा आदेश का असर .........
    धारा १४४ के तहत कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर वाहन सेवा के चालकों को वर्दी और नेमप्लेट लागने के आदेश भले ही दे दिए हों, लेकिन बुधवार को इसका असर नहीं दिखा। बेधड़क वाहन चालक परिचालक वाहनों में चलते दिखे। वहीं इसको लेकर कार्रवाई भी नहीं दिखी।
   आलम यह रहा है कि दिन भर पब्लिक वाहनों पर ड्रायवर व कंडक्टर आदेश को हवा करते हुए दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि राजधानी में वाहन चालकों को वर्दी व नेम प्लेट अनिवार्य करने के लिए एक साल में आधा दर्जन बार मुहिम छेड़ी गई, लेकिन अफसरों की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते इस मुहिम को सफलता कभी नहीं मिल सकी। 26 दिसंबर से इसे अनिवार्य कर दिया गया। बावजूद इसके इसका असर नहीं दिखाई दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें