- डॉ. कलाम ने किया सर्च एण्ड रिसर्च यूथ कॉन्क्लेव का शुभारंभ
- युवाओं को दिए अनेक टिप्स, दिलाई शपथ
- कहा, अपनी मां को खुश रखो, विश्व में खुशहाली आएगी
- सर्च एण्ड रिसर्च ग्रुप के युवाओं को डॉ. कलाम ने सराहा
- दिन भर चले प्रजेंटेशन, पोस्टर और मॉडल की लगी प्रदर्शनी
भोपाल,
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने युवाओं से आह्वान किया है कि आगे बढऩे के लिए और अपनी अलग पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे। यह एक लड़ाई के जैसा काम है और इस लड़ाई में आपका हथियार कोई बंदूक नहीं होगी, बल्कि यह लड़ाई ज्ञान के हथियार से लड़ें। यही प्रयास आपको दुनिया में सबसे अलग साबित कर देगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि छोटी सोच या छोटा लक्ष्य एक अपराध के समान है। इसलिए हमेशा बड़ा सोचें और आगे बढ़ें। सर्च एण्ड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित सर्च एण्ड रिसर्च यूथ कॉन्क्लेव 2012 का शुभारंभ करते हुए डॉ. कलाम यह बात कही।
इससे पहले ग्रुप की सर्च एण्ड रिसर्च की चेयरपर्सन डॉ. मोनिका जैन ने स्वागत भाषण में कॉन्क्लेव के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दो दिनी आयोजन में देशभर से 800 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने ग्रुप के कार्यों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कॉन्क्लेव के एजूकेशन पार्टनर आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आशीष डोंगरे ने युवा प्रतिभा को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि डॉ कलाम ने अपनी प्रतिभा से युवाओं को कई मामलों में पीछे छोड़ दिया है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के ईडी एसएस गुप्ता ने कॉन्क्लेव को संबोधित किया। सर्च एण्ड रिसर्च ग्रुप के सेक्रेटरी अनिल सिरवैयां और राजीव जैन ने अतिथियों का स्वागत किया।
डा. कलाम ने कहा कि बड़ी सोच और बड़े लक्ष्यों को लेकर दुनिया में विख्यात अविष्कारकों और मानवता की सेवा करने वाले थॉमस एडीसन अल्वाए राईट ब्रदर्सए ग्राहम बेलए सर सीवी रमनए गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजनए मदर टेरेसा और मेडम क्यूरी के उदाहरण देते हुए कहा कि इन सभी ने बड़े लक्ष्य रखे थे। इन सभी को हम इसलिए पहचानते हैं कि उनमें अपनी एक विशिष्टता थी। ग्रेट ह्यूमन लाइफ की विशेषता बताते हुए उन्होंने कहा कि महान लक्ष्य, ज्ञान प्राप्ति, कड़ी मेहनत और बाधाओं से लडऩे की हिम्मत होना जरूरी है। डॉ. कलाम ने युवाओं में जोश भरने के लिए सूफी कवि जलालउद्दीन रूमी की प्रसिद्ध कविता 'आई विल फ्लाय एण्ड फ्लाय' सुनाते हुए कहा कि हर युवा को यह मानना चाहिए कि उसका जन्म एक महान विचार और बड़े स्वप्न के लिए हुआ है। डॉ. कलाम ने कहा कि शिक्षा उड़ान के लिए पंख देती है। उपलब्धियां तभी आती हैं जब आपके मन में यह बात हो कि मैं जीतूंगा। डॉ. कलाम ने यहां युवाओं को कई शपथ भी दिलाई।
युवाओं को दिलाई ये शपथ
उन्होंने युवाओं को शपथ दिलाई कि देश के युवा होने के नाते मैं हम सफलता पाने के लिए पूरे साहस से काम करेंगे और दूसरों की सफलता से खुश होंगेए अखण्ड रहेंगेए परिवार के अच्छे सदस्य बनेंगे और अपनी मां को खुश रखेंगे। तिरंगा मेरे में मन लहराएगा और मैं अपने देश का सम्मान बरकरार रखूंगा। मैं समय की कीमत समझूंगा।
विश्व का ज्ञान कैसे प्राप्त करें
डॉण् कलाम ने कहा कि यदि युवाओं को संपूर्ण विश्व का ज्ञान प्राप्त करना है तो उन्हें स्वामी विवेकानंद की तरह एकाग्र होना पड़ेगा। विश्व आपको अपना संपूर्ण ज्ञान देने के लिए तैयार हैए बस आपको यह पता होना चाहिए कि ये कैसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि मानव मस्तिष्क की ताकत असीमित हैए जितनी एकाग्रता आएगीए उतनी सफलता मिलेगी।
मिशन 2020
यूथ कॉन्क्लेव की थीम डा. कलाम का इंडिया विजन 2020 है। अपने विजन पर बोलते हुए डॉ ने युवाओं से कहा कि इस विजन में उन्होंने 5 क्षेत्र कृषि और खाद्य प्रसंस्करणए शिक्षा और स्वास्थ्यए सूचना और संचार तकनीकए अद्योसंरचना विकास तथा क्रिटिकल टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता बताए हैं। ये सभी आपस में जुड़े हैं जिससे आर्थिक संपन्नता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा भी आएगी।
युवाओं को सुझाए दस उद्देश्य
डॉ. कलाम ने युवाओं को दस उद्देश्य सुझाते हुए कहा कि युवा इनमें से किसी भी एक को पूरा करके अपने देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं।
मध्यप्रदेश ऐसे होगा खुशहाल
डॉ. कलाम ने युवाओं से कहा कि जीवन में खुशी तभी आएगी जब आपका परिवार खुशहाल होगा। परिवार की खुशहाली के लिए मां का खुश रहना जरूरी है। खुशहाल परिवार से खुशहाल समाज, समाज से आपका शहर भोपाल और अच्छे शहर से आपका मध्यप्रदेश खुशहाल होगा।
स्मारिका विमोचन
इस अवसर पर डॉ. कलाम ने सर्च एण्ड रिसर्च यूथ कॉन्क्लेव की स्मारिका का विमोचन किया। कॉन्क्लेवम में प्रस्तुत होने वाले रिसर्च पेपर और डॉ. कलाम के विजन 2020 का संकलन किया गया है।
पोस्टर एण्ड मॉडल प्रजेंटेशन
डॉ. कलाम के इंडिया विजन 2020 पर आधारित और इसके क्रियान्वयन के लिए हुए शोध कार्यों के रिसर्च पेपरए पोस्टर और मॉडल की प्रदर्शनी भी यहां लगाई गई। डॉ. कलाम ने इस प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
आज होगा समापन
दो दिवसीय सर्च एण्ड रिसर्च यूथ कॉन्क्लेव 2012 का समापन 13 दिसंबर गुरूवार को होगा। दोपहर ढाई बजे समन्वय भवन में महामहिम राज्यपाल रामनरेश यादव समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा करेंगे तथा विशेष अतिथि मप्र विधानसभा के अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी तथा मैनिट के डायरेक्टर प्रो. अप्पू कुट्टन होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें