शुक्रवार, 28 दिसंबर 2012

न पहनी वर्दी और न लगाई नेमप्लेट- आदेश हुआ काफूर, पहले दिन ही नहीं हुई कार्रवाई

   कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने धारा144 के तहत आदेश जारी करते हुए पब्लिक वाहनों के ड्रायवरों व कंडक्टरों को यूनिफार्म व नेमप्लेट लगाकर चलने को कहा था। यहीं नहीं इसके लिए बुधवार सुबह तक का समय दिया था। खास बात तो यह है कि इस आदेश का पालन किसी भी पब्लिक वाहनों के ड्रायवरों व कंडक्टरों ने नहीं किया। खास बात तो यह है कि इस आदेश का पालन कराने वाले विभागों ने भी आदेश की गंभीरता को हवा में उड़ाते हुए कार्रवाई तक करना उचित नहीं समझा। हालात यह बने कि धारा 144 लागू होने के पहले ही दिन न तो आटो, मिनी बस, मैजिक के चालक वर्दी पर नजर आए और न ही उन्होंने नेमप्लेट लगाई। सभी सिविल ड्रेस में नजर आए। हालांकि कुछ ड्रायवरों ने कार्रवाई के डर से यूनिफार्म तो पहनी लेकिन वह भी आधी-अधूरी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें