आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों जो उच्च शिक्षा हांसिल करना चाहते हैं, के लिए जिला प्रशासन ऋण शिविर लगाने जा रही है। गुरुवार को यह शिविर श्यामला हिल्स रोड स्थिति पॉलीटेक्निक कालेज में लगाया जाएगा। शिविर का उद्घाटन कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव सुबह १०.३० पर करेंगे। शिविर में भोपाल क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी बैंक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। लीड बैंक मैनेजर आलोक श्रीवास्तव ने बताया है कि शिविर में सभी पात्र विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। वहीं अभिभाव भी शिक्षा ऋण संबंधित जानकारी हांसिल कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें