गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

भोपाल विंटर फेस्ट 28 से

 राजधानी में २८ दिसंबर से 'भोपाल विंटर फेस्ट' आयोजित किया जा रहा है। इसमें शहर के सभी स्कूलों के जूनियर और सीनियर विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। तीन दिवसीय यह उत्सव न्यू मार्केट के पास जीटीवी कॉम्पलेक्स स्थित स्वामी विवेकानंद लायब्रेरी में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में पर्पल टर्टल प्री स्कूल और आदर्श स्कूल बुक्स सह आयोजक हैं। कार्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया गया है, जूनियर और सीनियर। जूनियर में आर्टब्रीट (स्केचिंग कम्पटीशन), 29 को लिटरेरी क्विज (लोकप्रिय पुस्तकों और लेखकों पर आधारित क्विज), और 30 को नो जनरेशन गैप (माता पिता और उनके बच्चों की समझ के स्तर के लिए एक यूनिक इवेंट) होगा। कार्यक्रम विद्यार्थी फ्री रजिस्टे्रशन करा सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें