खसुओ की टीम ने की तीन अन्य की जांच .......
केरवा डेम पर इंड्रिज ब्लू नाम के रेस्टोरेन्ट में हुक्का लाउंज चल रहा था। यहां से हुक्का के अलग-अलग फ्लेवर के पैकेट मिले हैं। बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित रेस्टोरेन्ट, कैफे और लाउंज की जांच की। हलांकि इंड्रिज ब्लू का लायसेंस पहले ही निरस्त किया जा चुका है। टीम ने दोबारा यहां जांच पड़ता की।
इसी के साथ चार ऐसे ही प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। कार्रवाई विभाग की दो अलग-अलग टीमों ने की। जांच में तीन लाउंजों पर हुक्का और अन्य सामग्री तो नहीं मिली, लेकिन हुक्का लेवर के पैकेट मिले। इससे उजागर हुआ कि यहां पर एक दो दिन पहले तक हुक्का चल रहा था। टीम ने कार्यवाही कर प्रकरण बनाए हैं। इंड्रिज का लायसेंस निरस्त करने के बाद टीम ने संबंधी आदेश रेस्टोरेंट की दीवार पर बुधवार को चस्पा किया।
मिले खाली पैकेट .......
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी भोजराज ङ्क्षसंह धाकड़ ने बताया कि शहर में दो टीमों ने यह कार्रवाई की है। इंड्रिज ब्लू में जब टीम पहुंची तो यहां कोई कश लगाता तो नहीं मिला, लेकिन जांच में हुक्का लेवर के पैकेट मिले। यह पैकेट अल्फकर लेवर के थे। इसके बाद टीम कोहेफिजा स्थित नरग्ले रेस्टोरेंट पहुंची यहां पर भी लायसेंस निरस्तीकरण का आदेश चस्पा किया गया। रेस्टोरेंट को बंद करने के निर्देश दिए। इधर दूसरी टीम ने विन्स कैफे, लॉ कैफे व शीशा हुक्का लाउंज की जांच की। टीम को लॉ कैफे जहां बंद मिला वहीं विन्य कैफे व शीशा हुक्क लाउंज में हुक्का व अन्य सामग्री तो नहीं मिली, लेकिन उनके लेवर के पैकेट मिले। यह पैकेट खाली थे। टीम ने दोनों कैफे का प्रतिवेदन तैयार कर लिया है।
केरवा डेम पर इंड्रिज ब्लू नाम के रेस्टोरेन्ट में हुक्का लाउंज चल रहा था। यहां से हुक्का के अलग-अलग फ्लेवर के पैकेट मिले हैं। बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित रेस्टोरेन्ट, कैफे और लाउंज की जांच की। हलांकि इंड्रिज ब्लू का लायसेंस पहले ही निरस्त किया जा चुका है। टीम ने दोबारा यहां जांच पड़ता की।
इसी के साथ चार ऐसे ही प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। कार्रवाई विभाग की दो अलग-अलग टीमों ने की। जांच में तीन लाउंजों पर हुक्का और अन्य सामग्री तो नहीं मिली, लेकिन हुक्का लेवर के पैकेट मिले। इससे उजागर हुआ कि यहां पर एक दो दिन पहले तक हुक्का चल रहा था। टीम ने कार्यवाही कर प्रकरण बनाए हैं। इंड्रिज का लायसेंस निरस्त करने के बाद टीम ने संबंधी आदेश रेस्टोरेंट की दीवार पर बुधवार को चस्पा किया।
मिले खाली पैकेट .......
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी भोजराज ङ्क्षसंह धाकड़ ने बताया कि शहर में दो टीमों ने यह कार्रवाई की है। इंड्रिज ब्लू में जब टीम पहुंची तो यहां कोई कश लगाता तो नहीं मिला, लेकिन जांच में हुक्का लेवर के पैकेट मिले। यह पैकेट अल्फकर लेवर के थे। इसके बाद टीम कोहेफिजा स्थित नरग्ले रेस्टोरेंट पहुंची यहां पर भी लायसेंस निरस्तीकरण का आदेश चस्पा किया गया। रेस्टोरेंट को बंद करने के निर्देश दिए। इधर दूसरी टीम ने विन्स कैफे, लॉ कैफे व शीशा हुक्का लाउंज की जांच की। टीम को लॉ कैफे जहां बंद मिला वहीं विन्य कैफे व शीशा हुक्क लाउंज में हुक्का व अन्य सामग्री तो नहीं मिली, लेकिन उनके लेवर के पैकेट मिले। यह पैकेट खाली थे। टीम ने दोनों कैफे का प्रतिवेदन तैयार कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें