सरकार द्वारा नय साल के मार्च से प्रदेश की मंडियों में 'समर्थन' मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो जाएगी। गेहूं पर 'समर्थन' पाने अब तक जिले में ५ हजार कृषकों ने पंजीयन कराया है। पंजीयन १५ दिसंबर से जिले के ४६ केन्द्रों पर शुरू हो गया है।
अब तक पंजीयनों में करीब २ हजार के आसपास ऑनलाइन हो सके हैं। किसान १५ जनवरी तक पंजीयन करा सकते हैं। इस हिसाब से रहे किसानों के पास पंजीयन कराने के लिए 16 दिन हैं। अच्छी बात यह है कि अब किसान अपने समीपवर्ती केन्द्रों पर ही पंजीयन करा सकते हैं, इसके लिए उन्हें केवल पंजीयन फार्म भर कर देना होगा। वहीं उनका ऑनलाइन पंजीयन भी यहीं होगा।
-सुबह से पंजीयन
विभागीय सूत्रों की माने तो कुछ केंद्रों पर बिजली की समस्या के चलते पंजीयन फार्म तो जमा हो गए लेकिन उनको ऑनलाइन करने का काम लाइट आने के बाद किया जा रहा है। यह पंजीयन कार्य सुबह 10 से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एचएस परमार ने बताया कि भोपाल जिले के किसानों का पंजीयन कार्य जारी है। इस बार पंजीयन के लिए जितने केंद्र स्थापित किए गए, उनके एरिये भी बंाट दिए गए हैं, ताकि दूसरे एरिया वाला किसान किसी अन्य केंद्र पर जाकर अपना पंजीयन न करा सके। अब तक 5000 किसानों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष कुल 18 हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया था। इस बार यह सं या 20 हजार का आंकड़ा पार कर सकती है।
ये हैं केन्द्र
ईंटखेड़ी, निपानिया जाट, परवलिया सड़क, गोंदरमउ, रायपुर, आदमपुर छावनी, सूखी सेवनिया, अमझरा, रातीबढ़, फंदा, कोडिया, मुगालिया छाप, टीलाखेड़ी, तूमड़ा, मिसरोद, समरधा, रापडिय़ा, बैरागढ़ चीचली, अमरावत कलां, सेमरी कलां, दिल्लौद, हर्राखेड़ा, गुनगा, रतुआ-रतनपुर, धमर्रा, ललरिया, सोहाया, बबचिया, कुल्हौर, ललोई, बरखेड़ा, नजीराबाद, बहरावल, रूनाहा, गढ़ाकलां, नायसमंद में एक एक केंद्र बनाए गए हैं तथा बैरसिया मंडी प्रांगण में चार, कृषि उपज मंडी करोंद में तीन तथा भैंसाखेड़ी उपमंण्डी प्रांगण में तीन केंद्र स्थापित किए गए हैँ।
अब तक पंजीयनों में करीब २ हजार के आसपास ऑनलाइन हो सके हैं। किसान १५ जनवरी तक पंजीयन करा सकते हैं। इस हिसाब से रहे किसानों के पास पंजीयन कराने के लिए 16 दिन हैं। अच्छी बात यह है कि अब किसान अपने समीपवर्ती केन्द्रों पर ही पंजीयन करा सकते हैं, इसके लिए उन्हें केवल पंजीयन फार्म भर कर देना होगा। वहीं उनका ऑनलाइन पंजीयन भी यहीं होगा।
-सुबह से पंजीयन
विभागीय सूत्रों की माने तो कुछ केंद्रों पर बिजली की समस्या के चलते पंजीयन फार्म तो जमा हो गए लेकिन उनको ऑनलाइन करने का काम लाइट आने के बाद किया जा रहा है। यह पंजीयन कार्य सुबह 10 से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एचएस परमार ने बताया कि भोपाल जिले के किसानों का पंजीयन कार्य जारी है। इस बार पंजीयन के लिए जितने केंद्र स्थापित किए गए, उनके एरिये भी बंाट दिए गए हैं, ताकि दूसरे एरिया वाला किसान किसी अन्य केंद्र पर जाकर अपना पंजीयन न करा सके। अब तक 5000 किसानों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष कुल 18 हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया था। इस बार यह सं या 20 हजार का आंकड़ा पार कर सकती है।
ये हैं केन्द्र
ईंटखेड़ी, निपानिया जाट, परवलिया सड़क, गोंदरमउ, रायपुर, आदमपुर छावनी, सूखी सेवनिया, अमझरा, रातीबढ़, फंदा, कोडिया, मुगालिया छाप, टीलाखेड़ी, तूमड़ा, मिसरोद, समरधा, रापडिय़ा, बैरागढ़ चीचली, अमरावत कलां, सेमरी कलां, दिल्लौद, हर्राखेड़ा, गुनगा, रतुआ-रतनपुर, धमर्रा, ललरिया, सोहाया, बबचिया, कुल्हौर, ललोई, बरखेड़ा, नजीराबाद, बहरावल, रूनाहा, गढ़ाकलां, नायसमंद में एक एक केंद्र बनाए गए हैं तथा बैरसिया मंडी प्रांगण में चार, कृषि उपज मंडी करोंद में तीन तथा भैंसाखेड़ी उपमंण्डी प्रांगण में तीन केंद्र स्थापित किए गए हैँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें