गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

वाहनों के अंदर लगेगी नंबर प्लेट, लिखा जाएगा वाहन मालिक का नाम -वाहन पार्किंग कर्मचारी



    सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश.......
दिल्ली में चलती बस में गैंग रेप का मामले के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नगर वाहन सेवकों को वाहनों के भीतर भी नम्बर प्लेट लगवाएं। इसी के साथ मालिक का नाम नम्बर, पुलिस कंट्रोल रूम का नम्बर व जल्द शुरू होने जा रही महिला हेल्प लाइन का नम्बर भी लिखना होगा।
  समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों को से कहा शहर में चल रहे आटो, मैजिक, मिनी बस, लो फ्लोर बस संचालकों को इसका पालन सख्ती से करना होगा। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को पैड पार्किंग के कर्मचारियों को डे्रस कोड में रहने के भी निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने १५ दिन की समय सीमा निर्धारित की है। साथ ही पार्किंग पर 15 जनवरी से यह व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है दिल्ली की घटना के बाद से बीते तीन दिनों से पुलिस वाहनों में जाकर महिलाओं-युवतियों से जानकारी एकत्र कर व्यवस्थाएं दुरस्त करने चर्चा कर रही है। वहीं कलेक्टर ने बैठक ले वाहनों के चालक व संचालकों पर नकेल डालने का प्रयास किया है। कलेक्टर ने कहा वाहन के भीतर नम्बर प्लेट होने से युवति अभद्रता होने पर ड्रायवर, कंडेक्टर या अन्य व्यक्ति की शिकायत तत्काल कर सकेंगी। इसके अलावा चालक-परिचालकों को यूनिफार्म में ही वाहन चलाने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों का पालन न होने पर यातायात पुलिस को धारा १४४ के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
    उन्होंने कहा- १ से 7 जनवरी,13 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसे अधिकारी-कर्मचारी औपचारिकता न समझें। गंभीरता से काम करें। वहीं आटो रिक्शा के मीटर की खासतौर से चैकिंग की जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें