रविवार, 2 फ़रवरी 2014

तीन दिवसीय 14वां राष्ट्रीय वेन्डर विकास कार्यक्रम और औद्योगिक प्रदशर्नी भोपाल में , भोपाल, 01 फरवरी, 2014

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के इन्दौर स्थित एम.एस.एम.ई. विकास संस्थान और गोविन्दपुरा औद्योगिक संगठन, भोपाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 14वां राष्ट्रीय वेन्डर विकास कार्यक्रम और औद्योगिक प्रदशर्नी आज से गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र में शुरू हुआ। मध्य प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिन्धिया ने प्रदशर्नी और विकास कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि औद्योगिक विकास के   लिए हमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और देश के विकास को नई रफ्तार देने के लिए उद्योगों की श्रीमती सिन्धिया ने कहा कि उद्योगों के विस्तार से जहां देश की आत्म निर्भरता बढेगी वहीं बडी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष के अन्दर प्रदेश के उद्योगों को पर्याप्त विद्युत उपलब्ध करा दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव पी.के.दास, विकास आयुक्त अरूण कुमार भट्ट और लघु उद्योग निगम मध्य प्रदेश के प्रबन्ध संचालक अनुपम राजन सहित बड़ी संख्या में उद्योग जगत से जुड़े लोग उपस्थित थे।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास संस्थान, एम.एस.एम.ई, इंदौर के निदेशक डॉ. मन्डलोई ने इस अवसर पर बताया कि छोटे-छोटे उद्योगों और बड़े औद्योगिक संस्थानों के बीच व्यापारिक संबंधों के विस्तार को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक प्रदशर्नी और विकास कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस आयोजन में रक्षा मंत्रालय की जबलपुर स्थित गन केरिज फैक्ट्री, आडिर्नेन्स फैक्ट्री, व्हीकल फैक्ट्री, ग्रे आयरन फाउन्ड्री, रेल स्प्रिंग कारखाना, सिंथौली, ग्वालियर, रेल कोच पुनर्निर्माण कारखाना, भोपाल और अश्रु गैस निर्माण संस्थान, बीएसएफ टेकनपुर सहित 118 से ज्यादा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और उनके प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय 
कार्यक्रम में कई प्रशिक्षण सेमीनार भी आयोजित किये जायेंगे। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें