शनिवार, 1 फ़रवरी 2014

तीन को मुख्य आयुक्त की शपथ

-राजपत्र में सभी के नामों को हुआ प्रकाशन
भोपाल।
मप्र के राजपत्र में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के नामों का प्रकाशन हो गया है। मुख्य सूचना आयुक्त को 3 फरवरी को शपथ दिलाई जाएगी।
यह शपथ मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए करीम दाद खान को राजभवन में राज्यपाल राम नरेश दिलाएंगे। राज्य शासन ने राज्य सूचना आयोग ने जिन्हें पदधारी घोषित किया है, उनमें गोपाल कृष्ण दण्डोतिया, आत्मदीप, जयकिशन शर्मा, सुखराज सिंह और हीरालाल त्रिवेदी राज्य सूचना आयुक्त बनाए गए हैं। सभी की पदावधि पद ग्रहण के दिनांक से पांच वर्ष के लिए या पैंसठ वर्ष की आयु होने तक प्रभावी रहेगी।
राज्यपाल के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाए जाने के गाद मुख्य सूचना आयुक्त पांचों सूचना आयुक्तों को कार्यालय में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

-त्यागेंगे पद
मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जाने के साथ ही केडी खान प्रमुख सचिव, विधि विभाग का पद त्यागेंगे। राज्य शासन इसको लेकर आदेश जारी करेगा। इसी प्रकार लोकायुक्त पुलिस संगठन के डीजी सुखराज सिंह को भी नौकरी छोड़नी होगी। बताया जा रहा है उनके इस्तीफे में समय लगेगा। लेकिन समय रहते वे पद से त्याग पत्र देंगे। राज्य शासन शपथ ग्रहण के साथ ही उनका प्रस्ताव केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय, दिल्ली को भेजेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें