सिलेण्डरों की अवैध खरीदी-बिक्री लगातार जारी है। ऐसा ही खुलासा खाद्य विभाग के जांच अभियान में सामने आया है। उन्होंने जेपी नगर स्थित एक घर से घरेलू गैस सिलेण्डर की हो रही बिक्री का भांडाफोड़ किया है। जांच में सामने आया है कि उपभोक्ताओं और व्यापारियों को यह सिलेण्डर सप्लाई होते थे। सिलेण्डर बेचने का वाले का एक ही फंडा था, 825 रुपए लाओ और भरा गैस सिलेण्डर ले जाओ। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कायर्वाही के दौरान 39 सिलेण्डर जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया।
जानकारी के अनुसार विभाग ने जांच अभियान के दौरान परवलिया सड़क पर टाटा -407 वाहन एमपी-04, जीए -6281 को पकड़ा। यह गैस सिलेण्डरों से भरा हुआ इमसें पुलिस ने भी सहयोग किया। यहां ड्रायवर राजेश रायकवार से पूछताछ की तो उसने घरेलू सिलेण्डर की अवैध खरीदी बिक्री की बात कबूली। राजेश ने बताया कि वाहन में रखे 39 सिलेण्डर श्यामपुर (सीहोर) स्थित इंडेन ग्रामीण वितरक से 750 रुपए में खरीदकर लाए गए हैं। इन सिलेण्डरों की बिक्री यूनियन कार्बाइड के सामने जेपी नगर स्थित एक घर से की जाती है। एक सिलेण्डर 825 रुपए में बेचा जाता है।
-जांच अभियान में यह भी बने प्रकरण
टीलाजमालपुरा स्थित अचर्ना गैस एजेंसी के गोदाम से खाद्य विभाग की टीम ने 184 घरेलू सिलेण्डर जब्त किए। टीम को शिकायत मिली थी कि उपभोक्ताओं को गोदाम से दिए जा रहे भरे सिलेण्डर पर 16 रुपए की रिबेट नहीं दी जा रही है। जांच के इसकी पुष्टि हुई और एजेंसी संचालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
-करोंद स्थित हैप्पी इंडेन एजेंसी पर नवीन गैस कनेक्शन लेने के फार्म 50-50 रुपए में उपभोक्ताओं को दिए जा रहे थे। विभाग ने मौके पर ही यह स्थिति देखने के बाद प्रकरण पंजीबद्ध किया। यहीं नहीं उप ोक्ताओं से बातचीत से दौरान सामने आया कि एजेंसी पर काम कर रहे कमर्चारी लोगों से बदतमीजी भी करते हैं। इसकी भी पुष्टि हुई।
- प्रियंका एजेंसी की जांच में सामने आया कि वह उपभोक्ताओं की आॅनलाइन बुकिंग के बाद भी समय से उन्हें रिफिल उपलब्ध नहीं कराता है। विभाग ने प्रकरण पंजीबद्ध कर उपभोक्ताओं के भी बयान दर्ज किए हैं।
- बीएचईएल क्वापरेटिव सोसायटी की जांच के दौरान वितरण रिकार्ड ठीक नहीं पाया गया। इसके चलते प्रकरण बनाया गया।
जानकारी के अनुसार विभाग ने जांच अभियान के दौरान परवलिया सड़क पर टाटा -407 वाहन एमपी-04, जीए -6281 को पकड़ा। यह गैस सिलेण्डरों से भरा हुआ इमसें पुलिस ने भी सहयोग किया। यहां ड्रायवर राजेश रायकवार से पूछताछ की तो उसने घरेलू सिलेण्डर की अवैध खरीदी बिक्री की बात कबूली। राजेश ने बताया कि वाहन में रखे 39 सिलेण्डर श्यामपुर (सीहोर) स्थित इंडेन ग्रामीण वितरक से 750 रुपए में खरीदकर लाए गए हैं। इन सिलेण्डरों की बिक्री यूनियन कार्बाइड के सामने जेपी नगर स्थित एक घर से की जाती है। एक सिलेण्डर 825 रुपए में बेचा जाता है।
-जांच अभियान में यह भी बने प्रकरण
टीलाजमालपुरा स्थित अचर्ना गैस एजेंसी के गोदाम से खाद्य विभाग की टीम ने 184 घरेलू सिलेण्डर जब्त किए। टीम को शिकायत मिली थी कि उपभोक्ताओं को गोदाम से दिए जा रहे भरे सिलेण्डर पर 16 रुपए की रिबेट नहीं दी जा रही है। जांच के इसकी पुष्टि हुई और एजेंसी संचालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
-करोंद स्थित हैप्पी इंडेन एजेंसी पर नवीन गैस कनेक्शन लेने के फार्म 50-50 रुपए में उपभोक्ताओं को दिए जा रहे थे। विभाग ने मौके पर ही यह स्थिति देखने के बाद प्रकरण पंजीबद्ध किया। यहीं नहीं उप ोक्ताओं से बातचीत से दौरान सामने आया कि एजेंसी पर काम कर रहे कमर्चारी लोगों से बदतमीजी भी करते हैं। इसकी भी पुष्टि हुई।
- प्रियंका एजेंसी की जांच में सामने आया कि वह उपभोक्ताओं की आॅनलाइन बुकिंग के बाद भी समय से उन्हें रिफिल उपलब्ध नहीं कराता है। विभाग ने प्रकरण पंजीबद्ध कर उपभोक्ताओं के भी बयान दर्ज किए हैं।
- बीएचईएल क्वापरेटिव सोसायटी की जांच के दौरान वितरण रिकार्ड ठीक नहीं पाया गया। इसके चलते प्रकरण बनाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें