मंगलवार, 4 फ़रवरी 2014

अब बेटे के लाकर ने उगले जेवरात-दस्तावेज , भोपाल

लोकायुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को निलंबित प्रमुख सचिव राजस्व कार्यालय के ज्वाइंट कमिश्नर रविकांत द्विवेदी के बड़े बेटे अंकित द्विवेदा के लॉकरों को खंगाला। अरेरा कालोनी स्थित विदिशा-भोपाल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के लॉकर ने 165 चांदी और 120 ग्राम सोने के जेवरात उगले। 
इसी के साथ संपत्ति के दस्तावेज भी मिले। हालांकि छापे में संपत्ति के इन असली दस्तावेजों की प्रतिलिपि मिल चुकी है। लोकायुक्त पुलिस की टीम अब आरके द्विवेदी की गोविन्दपुरा स्थित प्रिटिंग प्रेस की तलाशी लेगी। इसके अलावा इंदौर में भी द्विवेदी और उनके परिजनों के नाम मकान और प्लाट का पता किया जाएगा। इसके अलावा हरदा, विदिशा और दतिया में भी जमीनों की जानकारी जुटाई जाएगी।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें