रविवार, 2 फ़रवरी 2014

वरिष्ठता और वेतन सुधार पर अडे कमर्चारी , भोपाल

बीएमएचआरसी (भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) के कमर्चारी वरिष्ठता निर्धारण और वेतन सुधार करवाने के लिए अड गए हैं। भोपाल मेमोरियल अस्पताल एंप्लाइज एसोसिएशन के आव्हान पर फेडरेशन आफ आल इंडियाा आईसीएमआर एंप्लाइज की मीटिंग हुई। इसमें तय किया गया कि, कमर्चारियों की वरिष्ठता निर्धारण और वेतन विसंगति के मुद्दे पर रविवार को भोपाल आ रहे आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल विश्वमोहन कटोच से सीधी बात की जाए।
इससे पहले कमर्चारियों को फेडरेशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा और महामंत्री श्यामलेंदु घोष ने संबोधित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत शर्मा और मीडिया प्रभारी सुशील सिंह ने बताया कि मीटिंग की शुरुआत में कमर्चारियों को तनावमुक्त करने के लिए स्टेÑस मैनेजमेंट वकर्शाप का आयोजन भी किया गया। इसमें डॉ. शुभांजलि सिंह और डॉ. शिरीन खान ने कमर्चारियों को तनाव से बचने के टिप्स दिए। सिंह ने बताया कि अस्पताल की सेवाओं में सुधार एवं बेहतर इलाज के लिए कमर्चारियों की ओर से प्रस्ताव पारित किया गया, जोकि आईसीएमआर डीजी को सौंपा जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें