रविवार, 2 फ़रवरी 2014

दो दिवसीय मेगा कैंप में मौके पर बंटेगा मानदेय

-वंचित रह गए कर्मियों के लिए की नई व्यवस्था
भोपाल। 
मानदेय से वंचित रह गए कर्मचारियों को दो दिवसीय मेगा कैंप में मौके पर मानदेय दिया जाएगा। जिले की सात विधानसभा चुनाव में लगे पी-1, पी-2 तथा पी-3 अधिकारियों तथा कर्मचारियों को ही मानदेय दिया जाएगा। सोमवार से आयोजित होने वाले इस मेगा कैंप को जिला कोषालय में आयोजित किया जा रहा है। 
विधानसभा निर्वाचन के दौरान सातों विधानसभा में जिन पी-1, पी-2 और पी-3 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनका मानदेय देने के लिए सोमवार से दो दिवसीय कैंप लगाया जा रहा है। जिला कोषालय में लगने वाले इस केंद्र में ही उनका मानदेय दिया जाएगा। कैंप जिला निर्वाचन आयोग द्वारा लगाया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह ने बताया, कैंप में सिर्फ वे ही अधिकारी-कर्मचारी शामिल हो पाएंगे जिन्होंने ड्यूटी की थी। उन्होंने कहा, सामग्री वितरण तथा लाइंग स्क्वॉड के काम में लगे कर्मचारियों को किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाएगा। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें