शनिवार, 1 फ़रवरी 2014

नेत्रदान के लिए हो जागरुकता

-जिला प्रबंध समिति की बैठक में बोले कलेक्टर 
भोपाल। 
रेडक्रॉस की जिला प्रबंध समिति की बैठक में कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कहा, ऐसे प्रयास किए जाएं जिससे लोग नेत्रदान के लिए प्रेरित हों। लोगों को बताएं हमारी मानवीय और नेतिक जिम्मेदारियां क्या हैं? जब इसे बेहतर तरीके से समझाया जा सकेगा तभी ऐसे कामों में लोग आगे आएंगे। 
बैठक में जिला रेडक्रास समिति के अध्यक्ष मिथन सिंह ने कहा, जिले में नेत्रदान और जागरुकता कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार के साथ-साथ नेत्रदान की जानकारी दी जाएगी। बैठक में समिति के अन्य सदस्यों सहित वरिष्ठ अफसर उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें