शनिवार, 1 फ़रवरी 2014

औद्योगिक प्रदर्शनी कल से , भोपाल

एमएसएमई-विकास संस्थान, इंदौर, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, उद्योग संचालनालय, मप्र और गोविन्दपुरा औद्योगिक संगठन शनिवार से तीन दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी आयोजित कर रहे हैं। 
गोविन्पुरा इण्डस्ट्रीज एसोशिएसन कॉम्पलेक्स में लगने वाली इस प्रदर्शनी का शुभारंभ वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव, वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार पीके दास होंगे। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर एमएसएमई-विकास संस्थान के निदेशक, डॉ. डीएस मंडलोई, गोविन्दपुरा औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष आरएस खर्ब, पीथमपुर औद्योगिक संघ के अध्यक्ष गौतम कोठारी एवं मप्र लघु उद्योग संघ के उपाध्यक्ष दीपक शर्मा उपस्थित रहेंगे। प्रदर्शनी का उद्देश्य सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों तथा सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बड़े उद्योगों को एक एसा साजा मंच तैयार करना है। इसमें 100 से अधिक छोटे, मध्यम तथा बड़े उद्योग भाग ले रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें