आयकर विभाग के छापे के बाद हड़बड़ाए भोपाल के तीन बिल्डरों 90 करोड़ रुपए सरेंडर कर दिए हैं। बीते पांच दिन से आयकर विभाग बिल्डरों के यहां से छापे के बाद आयकर चोरी संबंधी जब्त दस्तावेजों का परीक्षण कर रहे हैं। आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो परीक्षण में करोड़ों रुपए का हेर-फेर सामने आ रहा है। वहीं कुछ बिल्डरों के दस्तावेजों में अचल संपत्तियों के साथ बैंक लॉकर के दस्तावेज भी मिले हैं। आयकर विभाग की इस कायर्वाही के बाद आकृति बिल्डर ने 50 करोड़, फारच्यून बिल्डर ने 30 करोड़ और स्वदेश बिल्डर ने दस करोड़ रुपए सरेंडर किए हैं। फारच्यून और आकृति के दस्तावेजों का दोबारा बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें