रविवार, 2 फ़रवरी 2014

‘थर्ड आई’ में कैद रहे विवादित ईवीएम

-प्रेस कॉन्फ्रेस में कांग्रेस नेता अब्दुल नफीस ने की मांग, मामला मध्य विधानसभा की चुनाव मशीनों का 
भोपाल। 
मध्य विधानसभा क्षेत्र की क्र.-153 की ईवीएम को सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखा जाए। अन्यथा इनसे छेड़छाड़ की जा सकती है। यह मांग जिला निर्वाचन अधिकारी से प्रदेश कांग्रेस के सचिव अब्दुल नफीस ने की। 
नफीस ने ईवीएम को जीरो करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगा रखी है। पत्रकार वार्ता में श्री नफीस ने कहा, ईवीएम की सुरक्षा को खतरा है। वहीं कुछ कतिपय नेता उनसे छेड़छाड़ कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान कई मशीनों की सीलें टूटी मिली थीं। इस पर हमने आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन उस समय हमारी सुनवाई ही नहीं हुई। इससे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। हमें अभी भी प्रशासन पर
भरोसा नहीं है। इधर मामले में जबलपुर हाईकोर्ट से होकर वापस आए उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह ने बताया, फिलहाल हाईकोर्ट के आदेशानुसार मशीनों को जीरो करने पर रोक लगाकर उन्हें पहले ही सील किया जा चुका है। अब कोर्ट के आदेश के बाद ही मशीनों को जीरो करने का काम होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें