मंगलवार, 4 फ़रवरी 2014

भंडारी 17 फरवरी तक रहेंगे न्यायिक हिरासत में, भोपाल (प्रसं)

पीएमटी फर्जीवाड़े मामले में आरोपी बनाए गए अरविंदो मेडिकल कॉलेज, इंदौर के सीएमडी विनोद भंडारी को सोमवार को एसटीएफ ने अदालत में पेश किया। यहां से उन्हें 17 फरवरी तक की न्यायिक जांच के लिए भोपाल केंद्रीय जेल भेज दिया गया। स्पेशल टास्क फोर्स ने सीजेएम पंकज माहेश्वरी के सामने अपनी जांच रिपोर्ट पेश की। गौरतलब है कि एसटीएफ ने 30 जनवरी को देर रात उन्हें गिर तार किया था। इसके बाद सीजेएम कोर्ट ने उन्हें 3 फरवरी तक के लिए रिमांड पर भेजा था। रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार के दिन भंडारी को सीजेएम पंकज माहेश्वरी की अदालत में पेश किया गया था। जिला अदालत में उनकी जमानत याचिका भी दायर की गई थी, लेकिन सीजेएम माहेश्वरी ने यह कहकर जमानत याचिका खारिज कर दी, कि उन पर लगे सभी आरोप काफी गंभीर है। इन गंभीर आरोपों को देखते हुए उनकी जमानत मंजूर नहीं की जा सकती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें