शनिवार, 1 फ़रवरी 2014

पुरस्कृत होंगे स्वैच्छिक संगठन , भोपाल

15 मार्च को उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करनी वाली स्वैच्छिक संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन किया जा रहा है। 
संस्थाओं में से पहले पुरस्कार स्वरूप 6000, द्वितीय पुरस्कार 4000और तृतीय पुरस्कार 2000 रुपए दिए जाएंगे। इस राशि के साथ प्रशस्ति-पत्र भी दिया जाएगा।  जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया, भोपाल संभाग अंतर्गत विगत तीन वर्षों से सक्रिय एवं पंजीकरण अधिनियम 1960 या ऐसे ही किसी अन्य कानून के तहत पंजीकृत स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों में से पुरस्कार पाने वाली संस्था का चयन किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें