-जल्द हो सकता है आदेश
भोपाल।
आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव वेतनमान दिए जाने के बाद पुलिस महकमे में भी जल्द दो आईपीएस महानिदेशक होंगे। इसी तरह सात आईजी को एडीजी, छह डीआईजी को आईजी और तीन एसपी को डीआईजी बनाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार यह पदोन्नति आदेश आगामी सप्ताह में होने की संभावना है। 1984 बैच के वीके सिंह एडीजी एसएएफ तथा मैथिलीशरण गुप्ता एडीजी रेल को डीजी को पद पर पदस्थ किया जाएगा। इधर ईओडब्ल्यू में डीजी का एक पद खाली है। यहां सुखराज सिंह को सूचना आयुक्त बनाए जाने की पूरी संभावनाएं हैं। लोकायुक्त पुलिस संगठन में डीजी का एक पद रिक्त हो जाएगा। 1989 बैच के आईपीएस अजय शर्मा होशंगाबाद, जीपी सिंह आईजी लोकायुक्त संगठन, सुषमा सिंह आईजी महिला प्रकोष्ठ, जीआर मीणा आईजी एसएएफ, राजेश चावला आईजी होमगार्ड जबलपुर, पीएस फर्णीकर आईजी मुख्यालय और बीबीएस ठाकुर आईजी दूरसंचार को एडीजी बनाया जाना है। वहीं 1996 बैच के योगेश चौधरी डीआईजी खरगोन, आरके चौधरी परिवहन उपायुक्त ग्वालियर, एसके सक्सेना डीआईजी रतलाम, जेएस संसवाल डीआईजी ग्वालियर, वीके सूर्यवंशी डीआईजी छतरपुर और पीके माथुर डीआईजी ग्रामीण इंदौर को आईजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इसी तरह 2000 बैच के संतोष कुमार सिंह एसपी ग्वालियर, केसी जैन एसपी सतना, एसपी सिंह एसपी झाबुआ को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया जाना है।
-भोपाल पर भी विचार
राजधानी में भोपाल जोन आईजी का पद लंबे समय से खाली है। यहां आईपीएस के पदोन्नति तथा पदस्थापना आदेश के बाद दो जोनल आईजी, पांच रेंज डीआईजी, तीन एसपी के पदों पर नए सिरे से पदस्थापना किए जाने की बातें सामने आ रही हैं। पुलिस मुख्यालय की बात करें तो जो लंबे समय से आराम फरमा रहे हैं, उन्हें मैदान में दौड़ाया जाएगा। कुल मिलाकार मैदानी स्तर पर भी व्यापक फेरबदल किया जाएगा। गृहमंत्री बाबूलाल गौर की अनुशंसा के लिए सूची भेजी जा चुकी है। इसमें एएसपी, डीएसपी और निरीक्षकों के थोक में तबादलों की भी सूची शामिल है।
भोपाल।
आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव वेतनमान दिए जाने के बाद पुलिस महकमे में भी जल्द दो आईपीएस महानिदेशक होंगे। इसी तरह सात आईजी को एडीजी, छह डीआईजी को आईजी और तीन एसपी को डीआईजी बनाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार यह पदोन्नति आदेश आगामी सप्ताह में होने की संभावना है। 1984 बैच के वीके सिंह एडीजी एसएएफ तथा मैथिलीशरण गुप्ता एडीजी रेल को डीजी को पद पर पदस्थ किया जाएगा। इधर ईओडब्ल्यू में डीजी का एक पद खाली है। यहां सुखराज सिंह को सूचना आयुक्त बनाए जाने की पूरी संभावनाएं हैं। लोकायुक्त पुलिस संगठन में डीजी का एक पद रिक्त हो जाएगा। 1989 बैच के आईपीएस अजय शर्मा होशंगाबाद, जीपी सिंह आईजी लोकायुक्त संगठन, सुषमा सिंह आईजी महिला प्रकोष्ठ, जीआर मीणा आईजी एसएएफ, राजेश चावला आईजी होमगार्ड जबलपुर, पीएस फर्णीकर आईजी मुख्यालय और बीबीएस ठाकुर आईजी दूरसंचार को एडीजी बनाया जाना है। वहीं 1996 बैच के योगेश चौधरी डीआईजी खरगोन, आरके चौधरी परिवहन उपायुक्त ग्वालियर, एसके सक्सेना डीआईजी रतलाम, जेएस संसवाल डीआईजी ग्वालियर, वीके सूर्यवंशी डीआईजी छतरपुर और पीके माथुर डीआईजी ग्रामीण इंदौर को आईजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इसी तरह 2000 बैच के संतोष कुमार सिंह एसपी ग्वालियर, केसी जैन एसपी सतना, एसपी सिंह एसपी झाबुआ को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया जाना है।
-भोपाल पर भी विचार
राजधानी में भोपाल जोन आईजी का पद लंबे समय से खाली है। यहां आईपीएस के पदोन्नति तथा पदस्थापना आदेश के बाद दो जोनल आईजी, पांच रेंज डीआईजी, तीन एसपी के पदों पर नए सिरे से पदस्थापना किए जाने की बातें सामने आ रही हैं। पुलिस मुख्यालय की बात करें तो जो लंबे समय से आराम फरमा रहे हैं, उन्हें मैदान में दौड़ाया जाएगा। कुल मिलाकार मैदानी स्तर पर भी व्यापक फेरबदल किया जाएगा। गृहमंत्री बाबूलाल गौर की अनुशंसा के लिए सूची भेजी जा चुकी है। इसमें एएसपी, डीएसपी और निरीक्षकों के थोक में तबादलों की भी सूची शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें