शुक्रवार, 31 जनवरी 2014

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर रवाना

भोपाल, 30 जनवरी, नभासं. म य विधानसभा की ईव्हीएम मशीनों को जीरो कर
एफएलसी करने का मामला अब अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गया है तथा भाजपा-
कांग्रेस दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाने के चलते ईव्हीएम मशीनों को फिलहाल सील
कर दिया गया है.
इधर पूरा मामला समझने के लिये उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय ङ्क्षसह स्वयं आज
शाम जबलपुर हाईकोर्ट के लिये रवाना हो गये हैं.
गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनावों में म य विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ क्र.-93 पर
ईव्हीएम मशीन में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई थी. इसके बाद कांग्रेस उ मीदवार की
शिकायत पर यहां पुनर्मतदान कराया गया था. परंतु इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अ दुल
नफीस ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दी थी जिसमें चुनाव स्थगित करने की मांग
की गई थी. इसी याचिका के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने म य विधानसभा की
एफएलसी रोककर दोनों पक्षों की आपसी सहमति के उद्देश्य से आज बेनजीर कॉलेज स्थित
स्ट्रॉग रूम बुलाया था.
कांग्रेस की ओर से याचिकाकर्ता अ दुल नफीस स्वयं पहुंचे थे. वहीं भाजपा की ओर से
आनंद ङ्क्षसह जिला भाजपा सचिव, राशि खान मदरसा बोर्ड अ यक्ष तथा विधायक सुरेंद्रनाथ
के प्रतिनिधि के तौर पर संतोष मी ाा पहुंचे थे.
बातचीत के दौरान जहां भाजपा नेताओं ने यहां मौजूद उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय
ङ्क्षसह से हाईकोर्ट का आदेश नहीं मिलने का हवाला देकर मशीनों को जीरो करने की मांग
की. वहीं याचिकाकर्ता कांग्रेस के अ दुल नफीस ने याचिका की कॉपी के साथ लिखित
आवेदन देकर मशीनों को जीरो करने पर आप िा पेश की. इधर उप जिला निर्वाचन
अधिकारी अक्षय ङ्क्षसह ने बताया कि हमने ईव्हीएम फिलहाल सील कर दी है तथा पूरे
मामले को समझने के लिये वह स्वयं आज शाम ही जबलपुर जा रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें