सोमवार, 29 अप्रैल 2013

वरिष्ठ पत्रकार श्री अंबादत्त भारतीय को 50 हजार का चैक प्रदान, कलेक्टर पहुंचे अस्पताल

सीहोर : वरिष्ठ पत्रकार श्री अंबादत्त भारतीय के उपचार हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान मद से 50 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है। इस राशि का चैक जिला पंचायत सीईओ श्री बी. एस.जामौद ने आज जिला चिकित्सालय में भर्ती श्री अंबादत्त भारतीय को प्रदान किया।



कलेक्टर पहुंचे अस्पताल
    जिला चिकित्सालय के प्रायवेट वार्ड क्रमांक तीन में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार श्री अंबादत्त भारतीय का हाल जानने कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत अस्पताल पहुंचे। उन्होंने श्री भारतीय से चर्चा कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वैच्छानुदान मद से 50 हजार रूपये की राशि उपचार हेतु उपलब्ध कराई गई है। श्री भारतीय ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे उपचार से वे पूर्णत: संतुष्ट हैं। कलेक्टर श्री कियावत एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जामौद ने श्री भारतीय के शीध्र स्वस्थ्य होने की कामना की। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.टी.एन.चतुर्वेदी, डॉ.बी.के.चतुर्वेदी, पत्रकार  प्रदीप चौहान, 
पत्रकार आमिर खान  पत्रकार राजकुमार गुप्ता, पत्रकार बलजीत सिंह ठाकुर, पत्रकाररघुवर दयाल गोहिया, आदि मौजूद थे। मध्य प्रदेश  से  आमिर खान की रिपोर्ट 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें