गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

शेख अलीम अजमेर दरगाह कमेटी के सदस्य बने ,भोपाल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता शेख अलीम को भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के. रहमान खान ने केन्द्र सरकार की अजमेर दरगाह कमेटी का सदस्य मनोनीत किया है। अजमेर दरगाह कमेटी देश की वक्फ  बोर्ड की सबसे मुख्य कमेटी है। इस कमेटी के कार्यों में केन्द्र सरकार एवं राजस्थान सरकार से समन्वय बना कर अजमेर दरगाह की सम्पत्ति की व्यवस्था एवं नए निर्माण कार्य करना एवं दरगाह पर चलने वाले सभी कार्यो का संचालन शामिल है। अजमेर दरगाह कमेटी में केन्द्र सरकार ने सात मेम्बर नियुक्त किये हैं। सदस्यों का कार्यकाल  5 वर्ष का होता है। एक माह के अन्दर सभी सदस्य मिलकर अपने में से किसी एक सदस्य को चेयरमेन नियुक्त करेंगे। कमेटी के चेयरमेन को राज्यमंत्री का दर्जा मिलता है, जिसका कार्यकाल एक वर्ष का होता है। प्रतिवर्ष नया चेयरमेन नियुक्त किया जाता है। 
अलीम की नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भुरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, जीतू पटवारी, मानक अग्रवाल, प्रमोद टंडन, अनवर दस्तक, चिन्टू चौकसे, रफीक खान और अन्साफ अंसारी ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें