सोमवार, 29 अप्रैल 2013

बीआरटीएस

लेकिन, किन्तु, परंतु नहीं केवल परिणाम चाहिए 
-बैठक में अधिकारियों से बोले कलेक्टर निर्माण में ढिलाई बरदाश्त नहीं
भोपाल। 
कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा- बीआरटीएस कारीडोर का शेष निर्माण जल्द करें। इसको लेकर लेकिन, किन्तु, परंतु नहीं, बल्कि परिणाम चाहिए। भोपाल नगर में कारीडोर पर बसों का संचालन तय समय पर ही शुरू होगा। 
कलेक्टोरेट कार्यालय में श्री श्रीवास्तव शनिवार को बीआरटीएस निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जहां निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्माण कार्य पर नजर रखने को कहा। वहीं कान्ट्रेक्टर्स (ठेकेदारों) को निर्माण कार्य को तय समय में पूरा करने को कहा। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा, बीआरटीएस में बसों का संचालन हमारी पहली प्राथमिकता है। इसमें लेटलतीफी का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। इस सिलसिले में लेकिन, परंतु जैसी बातों को अब नहीं सुना जाएगा। केवल परिणाम देखा जाएगा। उन्होंने सभी सभी विभाग और बीआरटीएस से जुड़ी एजेंसियों को परस्पर समन्वय से कार्य करने की हिदायद दी। इस दौरान कारीडोर में चलने वाली बसों को लेकर भी चर्चा हुई। 
ेबैठक में डीआईजी डी. श्रीनिवास वर्मा, कमिश्नर नगर निगम विशेष गढ़पाले, एडीशनल एसपी ट्रेफिक मोनिका शुक्ला, आरटीओ एमएल सोनी सहित अन्य अधिकारी व कान्ट्रेक्टर्स मौजूद थे। डीआईजी श्री वर्मा ने एडीशनल एसपी ट्रेफिक को कहा, वे नगर में चल रहे वाहनों की लगातार चैकिंग करें। शहर में कोई भी वाहन अवैध रूप से चलता मिलता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। अवैध परिवहन वाहनों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के लिए आरटीओ को प्रकरण प्रस्तुत करें। इसके साथ यह भी तय किया गया कि जिन वाहनों को जिस रूट का परमिट दिया गया है वह उसी रूट पर चलेंगे। दूसरे रूट पर चलते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें