जिला रोजगार कार्यालय में काउंसलर बनने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। अनुभवी काउंसलर और विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल का गठन रोजगार कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। पैनल में जिन काउंसलर को नामांकित किया जाएगा। इसके बाद जिला रोजगार कार्यालय उन्हें आमंत्रित करेगा और काउंसलर्स को काउंसलिंग कार्य का मानदेय भी देगा। काउंसलर की यह गेस्ट पैनल कैरियर काउंसलिंग योजना के तहत गठित की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा, इच्छुक व्यक्ति 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक के पास मनोविज्ञान विषय में स्नात्तकोत्तर उपाधि अथवा पीजी डिप्लोमा होना चाहिए। इनफारमेशन काउंसलर के लिए मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री डिप्लोमा अथवा पीजी डिग्री होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें