शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

राज्यपाल सहित कई ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं,भोपाल


राज्यपाल रामनरेश यादव ने रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री यादव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रामनवमी का त्यौहार मानव समाज को जीवन के नैतिक मूल्यों के प्रति जागृति और प्रेम तथा आपसी एकता का संदेश देता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, वरिष्ठ मंत्री बाबूलाल गौर, उमाशंकर गुप्ता, गोपाल भार्गव, लक्ष्मीकांत शर्मा, रंजना बघेल, अर्चना चिटनीस, हरिशंकर खटीक, भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने सुख-समृद्धि और प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए कहा है कि भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनाने में ही मानव-जाति का कल्याण है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें