प्रांतीय सम्मेलन २३ को
भोपाल।
२००८ से नियमिति की बांट जोह रहे करीब ८ हजार वन कर्मचारी अपनी मांग को लेकर २३ को राजधानी में एकत्र हो रहे हैं। मप्र कर्मचारी मंच के बैनर तले होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश भर से लिपिक, भृत्य, चौकीदार शामिल होंगे।
इस संबंध में बुधवार को मंच ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित की। इसमें प्रांताध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा, वन रक्षक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी ६/९/२००८ से अभी तक लिपिका, भृत्य, चौकीदार और ड्रायवरों को नियमित नहीं किया गया है। इसी को लेकर शासन ने 22 मार्च को फिर आदेश निकाले। इसे भी एक माह होने को पर वाहन चालकों को नियमित करने के आदेश नहीं निकले। 6 माह में आदेश का पालन होकर नियुक्तियां होनी थी। श्री पांडेय ने बताया, ऐसे ही पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी इसी दिन मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें