श्रद्धाभक्ति और हर्षोउल्लास के साथ मनाई रामनवमी-शहर के मंदिरों में देर रात तक लगा रहा भक्तों का तांता, हुए कन्याभोज और जगराते
पीपुल्स संवाददाता,भोपाल।
राजधानी वासियों ने शुक्रवार को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा और महोत्सव के रूप में मनाया। रामनवमीं के अवसर पर श्रीराम मंदिर गुरुबख्श की तलैया में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम के तहत सुबह सात बजे से दस बजे तक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । दस बजे से भक्ति संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ जो दोपहर बारह बजे तक चलता रहा, बारह बजे रामजन्म अवसर पर श्रीरमा लला की महारती उतारी गई। शाहपुरा स्थित झीलबाले हनुमान मंदिर में विधि विधान और पूरे उत्साह और भक्ति से श्रीराम जन्म उत्सव मनाया गया। चौबदार पुरा चौक स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रीराम जन्म दिवस के अवसर पर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। श्रीराम जन्मोत्सव पर्व पूरी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। रामजन्म के अवसर पर श्रीराम का भव्य अभिषेक कर उन्हें दिव्य रत्न जडित वस्त्र आभूषण पहनाए गए। दोपहर बारह बजे श्रीाम जी की महाआरती उतारी गई आरती में सैंकड़ों श्रद्धालू भक्तो ने हिसससा लिया। श्रीराम दल एवं अखिल भारतीय लव-कुश महासभा के संयुक्त तत्वावधान में दल के प्रांताध्यक्ष हेमंत कुशवाह के नेतृत्व में रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को रामरथ यात्रा का आयोजन किया गया। रथ यात्रा छोला गणेश मंदिर से सुबह 11 बजे प्रांरभ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए श्रीराम मंदिर गुरुबख्श की तलैया स्थित श्रीराम मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। एमपी नगर स्थित गायत्री शक्ति पीठ में श्रीाम नवमी के पावन अवसर पर सुबह आठ बजे से 51 कुंडीय दुर्गा गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया और दोपहर बारह बजे श्रीरामजन्मोत्सव मनाया गया। हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित हनुमान मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। रघुवंशी समाज के तत्वावधान में श्रीराम जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। समाज के जवाहर चौक स्थित भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां दोपहर बारह बजे श्रीराम की महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
ढोल नगाड़ों संग निकली ज्वारे-शोभायात्रा- नवमी के अवसर पर शहर की बड़ी और छोटी झील सहित और आसपास की नदियों और नहरों में शुक्रवार को दिनभर ज्वारे विसर्जन का सिलसिला चलता रहा। श्रद्धालुभक्त खासकर महिलाएं एवं युवतियां पारंपरिक परिधान में ढोल ढमाकों के साथ सिर पर ज्वारे लेकर चल रही थीं।
मंदिरों में हुए विशेष आयोजन-
चैतनवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना,हवन और महाआरती का आयोजन किया जा रहा है । शहर के माता मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है । अष्टमी के अवसर पर शहर के भवानी चौक माता मंदिर, कालीघाट माता मंदिर,हमीदिया रोड़ स्थित माता मंदिर, टीटी नगर माता मंदिर, ज्योतिष मठ नेहरू नगर, शीतला माता मंदिर टीलाजमालपुरा, कालीमाता मंदिर टीला जमालपुरा,कात्यानी शक्तिपीठ विधायक विश्राम ग्रह ,काली मंदिर चूना भट्टी, मां पहांडांवाली मंदिर कोलार, हनुमान मंदिर करोद चौराहा और माता मंदिर पीपल चौराहा करोद में शुक्रवार को सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था, भक्तो ने मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की एवं गरीब निर्धनों को श्रद्धानुसार दान पुण्य देकर अपने वृत-उपवास खोले।
पीपुल्स संवाददाता,भोपाल।
राजधानी वासियों ने शुक्रवार को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा और महोत्सव के रूप में मनाया। रामनवमीं के अवसर पर श्रीराम मंदिर गुरुबख्श की तलैया में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम के तहत सुबह सात बजे से दस बजे तक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । दस बजे से भक्ति संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ जो दोपहर बारह बजे तक चलता रहा, बारह बजे रामजन्म अवसर पर श्रीरमा लला की महारती उतारी गई। शाहपुरा स्थित झीलबाले हनुमान मंदिर में विधि विधान और पूरे उत्साह और भक्ति से श्रीराम जन्म उत्सव मनाया गया। चौबदार पुरा चौक स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रीराम जन्म दिवस के अवसर पर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। श्रीराम जन्मोत्सव पर्व पूरी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। रामजन्म के अवसर पर श्रीराम का भव्य अभिषेक कर उन्हें दिव्य रत्न जडित वस्त्र आभूषण पहनाए गए। दोपहर बारह बजे श्रीाम जी की महाआरती उतारी गई आरती में सैंकड़ों श्रद्धालू भक्तो ने हिसससा लिया। श्रीराम दल एवं अखिल भारतीय लव-कुश महासभा के संयुक्त तत्वावधान में दल के प्रांताध्यक्ष हेमंत कुशवाह के नेतृत्व में रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार को रामरथ यात्रा का आयोजन किया गया। रथ यात्रा छोला गणेश मंदिर से सुबह 11 बजे प्रांरभ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए श्रीराम मंदिर गुरुबख्श की तलैया स्थित श्रीराम मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। एमपी नगर स्थित गायत्री शक्ति पीठ में श्रीाम नवमी के पावन अवसर पर सुबह आठ बजे से 51 कुंडीय दुर्गा गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया और दोपहर बारह बजे श्रीरामजन्मोत्सव मनाया गया। हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित हनुमान मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। रघुवंशी समाज के तत्वावधान में श्रीराम जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। समाज के जवाहर चौक स्थित भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां दोपहर बारह बजे श्रीराम की महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।
ढोल नगाड़ों संग निकली ज्वारे-शोभायात्रा- नवमी के अवसर पर शहर की बड़ी और छोटी झील सहित और आसपास की नदियों और नहरों में शुक्रवार को दिनभर ज्वारे विसर्जन का सिलसिला चलता रहा। श्रद्धालुभक्त खासकर महिलाएं एवं युवतियां पारंपरिक परिधान में ढोल ढमाकों के साथ सिर पर ज्वारे लेकर चल रही थीं।
मंदिरों में हुए विशेष आयोजन-
चैतनवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना,हवन और महाआरती का आयोजन किया जा रहा है । शहर के माता मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है । अष्टमी के अवसर पर शहर के भवानी चौक माता मंदिर, कालीघाट माता मंदिर,हमीदिया रोड़ स्थित माता मंदिर, टीटी नगर माता मंदिर, ज्योतिष मठ नेहरू नगर, शीतला माता मंदिर टीलाजमालपुरा, कालीमाता मंदिर टीला जमालपुरा,कात्यानी शक्तिपीठ विधायक विश्राम ग्रह ,काली मंदिर चूना भट्टी, मां पहांडांवाली मंदिर कोलार, हनुमान मंदिर करोद चौराहा और माता मंदिर पीपल चौराहा करोद में शुक्रवार को सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था, भक्तो ने मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की एवं गरीब निर्धनों को श्रद्धानुसार दान पुण्य देकर अपने वृत-उपवास खोले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें