शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

संस्कृति पर बने चित्र हुआ भाषण ,भोपाल


विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में झील की ओर स्थित आवृत्ति श्वन में प्रात: 10,30 बजे से स्कूली छात्रों के बीच 'हमारी सांस्कृतिक धरोहर' एवं 'हमारी संस्कृति..हमारी धरोहर' विषय पर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 8 वीं एवं 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक के कुल 50 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्धेश्य छात्रों को हमारी प्राचीन धरोहरों से अवगत कराना था। इस आयोजन में कक्षा 6वीं से 8वीं कक्षा समूह में सुश्री हुजैफा जफर ने प्रथम, सुश्री खुशी बोथरा ने द्वितीय, एवं मो, हस्सान नसीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी तरह कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा समूह में प्रसून जैन ने प्रथम, संजय परमार ने द्वितीय एवं सुश्री दिशा चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक तिवारी ने प्रथम, विनय कुमार ने द्वितीय एवं सुश्री सुमेरा यासीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजेता छात्रों को प्रसिद्ध पुरातत्वविद नारायण व्यास ने नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर संग्रहालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित छात्रों के अभिभावक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें