पांच दिवसीय बुक फेयर का शुभारंभ
दबंग रिपोर्टर, भोपाल
कभी मस्ती करते बच्चे, कभी नाटक को समझने का प्रयास, तो कभी कला को सीखने की उत्सुकता। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला सोमवार को अरेरा कालोनी स्थित 'स्टोरी एण्ड बियॉन्ड' विषय पर आधारित बुक फेयर २०१३ एवं समर कैंप के शुभारंभ पर। अगले पांच दिनों तक चलने वाले इस फेयर में डीपीएस, बिलाबॉग स्कूलों से लगभग ४० बच्चों ने पंजीयन कराया। जहां नन्हें बच्चे अपनी ही धुन में सबकुछ सीखनें को आतुर दिख रहे थे। बुक फेयर के पहले दिन अली बना बजरंग बली, आर्ट इन क्राफ्ट, ड्रामा जैसी एक्टिविटी से बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। संस्था द्वारा समर कैंप को आयोजित करने का उदद्ेश्य 6 से 8 साल तक के बच्चों को कुछ ऐसी चीजों को सिखाना है, जिन्हें बच्चें नहीं जानते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में निधि अग्रवाल, रेखा सामल, भावना सिंह, अमिता सरकारी ने अपने हुनर को बच्चों के सामने बखूबी पेश किया। बुक फेयर कार्यशाला में पांच अलग-अलग कहानियों की किताबें २ से १० साल तक के बच्चों के लिए उपलब्ध है। कार्यशाला का आयोजन निधि, रेखा, भावना एवं अमिता द्वारा किया गया। कार्यशाला २७ अप्रैल तक चलेगी।
दबंग रिपोर्टर, भोपाल
कभी मस्ती करते बच्चे, कभी नाटक को समझने का प्रयास, तो कभी कला को सीखने की उत्सुकता। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला सोमवार को अरेरा कालोनी स्थित 'स्टोरी एण्ड बियॉन्ड' विषय पर आधारित बुक फेयर २०१३ एवं समर कैंप के शुभारंभ पर। अगले पांच दिनों तक चलने वाले इस फेयर में डीपीएस, बिलाबॉग स्कूलों से लगभग ४० बच्चों ने पंजीयन कराया। जहां नन्हें बच्चे अपनी ही धुन में सबकुछ सीखनें को आतुर दिख रहे थे। बुक फेयर के पहले दिन अली बना बजरंग बली, आर्ट इन क्राफ्ट, ड्रामा जैसी एक्टिविटी से बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। संस्था द्वारा समर कैंप को आयोजित करने का उदद्ेश्य 6 से 8 साल तक के बच्चों को कुछ ऐसी चीजों को सिखाना है, जिन्हें बच्चें नहीं जानते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में निधि अग्रवाल, रेखा सामल, भावना सिंह, अमिता सरकारी ने अपने हुनर को बच्चों के सामने बखूबी पेश किया। बुक फेयर कार्यशाला में पांच अलग-अलग कहानियों की किताबें २ से १० साल तक के बच्चों के लिए उपलब्ध है। कार्यशाला का आयोजन निधि, रेखा, भावना एवं अमिता द्वारा किया गया। कार्यशाला २७ अप्रैल तक चलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें