पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का मानदेय राज्य सरकार ने बढ़ा दिया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेश के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष को प्रतिमाह 11 हजार रुपए मानदेय मिलेगा। वहीं उपाध्यक्ष को 9500 और सदस्यों को 4500 रुपए मिलेंगे।
इसी तरह जनपद पंचायत के अध्यक्ष को 6500, उपाध्यक्ष को 4500 और सदस्यों को 1500 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत के सरपंच को 1750 और पंच को हर माह 100 रुपए के हिसाब से साल में अधिकतम छह बैठकों का 600 रुपए मानदेय दिया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डा. राजेश राजौरा ने बताया कि केबिनेट के फैसले के मुताबिक मानदेय में वृद्धि एक अप्रैल 2013 से लागू होगी। उन्होंने बताया कि जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य नियम में भी संशोधन किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें