तीन पत्रकारों पर धारा 107,16 तहत प्रकर्ण दर्ज
सिरोंज-नगर के तीन पत्रकारों पर समाचार कवरेज करने को लेकर सिरोंज पुलिस ने एक बार झूठा प्रकर्ण कायम किया है जिसमें विगत दिनों हाई स्कूल के पास स्थित कब्रस्तान में खोदी गई कब्रों का विरोध करने और दोषीयो पर कार्यवाही करने को लेकर मुस्लिम समुदाय थाना पहुचा था जिसका कवरेज करने गयें नगर के पत्रकारों में से तीन पत्रकारों पर शडयंत्र के चलते धारा 107,16 के तहत प्रकर्ण कायम किया गया जिसको लेकर कल स्थानीय पत्रकारों ने एक ज्ञापन राजपाल के नाम एसडीएम आफिस में दिया और पत्रकारो पर किये गये झूठे प्रकर्ण को वापस लेने कि मांग कि गई ज्ञात हेा कि विगत तीन सालों से सिरोज मे पदस्थ थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा अपनी निष्क्रयता का सबूत दे रहे थे इन तीन सालों मे नगर अस्माजिक तत्वों का अड्ड्ा बनता गया साथ ही नगर में जुआ सट्ट्ा अन्य मादक पदार्थो का मिलना भी आम हो गया था साथ ही नगर मे चोरीया भी बड गई थी जिसकी रिपोर्ट भी थाने मे लिखी जाना बंद करदी जिसकी खबरे प्रमुखता से स्थानीय पत्रकार अपने समाचार पत्रो में प्रकाषित करते थे जिसको लेकर आऐ दिन थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने स्थानीय पत्रकारो को धमकाना शुरू कर दिया यहा तक कि उनकी गाडीया रोकक्र झूठे चालान भी काटे यह सब करके थाना प्रभारी चौथे स्तम्भ कि आवाज न दबा सके तो उन्होनें पत्रकारो से मीडिया कि आजादी छीनने व निष्पक्ष पत्रकारतिा न करने का दबाव बनाकर पत्रकारो पर झूठे प्रकर्ण दर्ज कर दिये विगत कई महीनो से थाना प्रभारी मिश्रा के स्थानंतरण कि मांग स्थानीय समाज सेवी संगठन ,व काग्रेंस कार्य क्रता भी कर रहे थे वही जिले भर के पत्रकार ने भी डीजीपी श्री नंदन दुबे व आई जी श्री विजय यादव के साथ ही गृह मंत्री उमांषकर गुफप्ता से थाना प्रभारी मिश्रा के स्थानंतरण कि मंाग कि थी जिसके बाद विगत कुछ दिन पहले उनका स्थानतरण सिरोंज से करारिया कर दिया गया विगत तीन सालों से इसी तरह सिरोंज मे पदस्थ थाना प्रभारी मिश्रा निर्दोष लोगो पर अपने उपर होने वाले विरोध का गुस्सा निकालते आऐं है वही इस संबध मे काग्रेंस नेताओ का कहना है कि यह पत्रकार पुलिस की समस्याओ के अलावा क्षेत्र की समस्यओ को भी बाखूबी उठा रहे थे जिसको लेकर सत्त पक्ष के नेता भी खासा परेषान थे और माना तो यह भी जा रहा है कि थाना प्रभारी मिश्रा सत्ता पक्ष के कुछ नेताओ के खास भी थे जिनके साथ साठ गाठ करके इन मीडिया कर्मीयो कि आवाज दबाने कि कोशिश कि जा रही है काग्रेंस नेताओ ने कहा किस तरह पत्रकारो पर झूठे प्रकर्ण दर्ज करना चौथे स्थम्भ का अपमान है वो भी म0प्र शासन के जन्सम्पर्क मंत्री के गृह नगर में जिसपर काबू पाने के लिये मंत्री महेादय कोई प्रयास नही कर रहे है काग्रेंस नेताअेा ने थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा को निलंमबित करने व जन्समर्पक मंत्री से इस्तिफा देने कि बात कही है इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पत्रकार सईद खांन ,रोहित शर्मा,राजेष सहेले,डॉ0 मो वसीम,प्रमोद साहू,मुकेष रघुवंषी,जावेद साहिल,अषोक खर्चा,अमीर उद्धीन,नसीमं इंजीनियर,षोभित गांधी,संजीव त्रिपाठी,इरषाद गौरी,अजमल शेर खांन,वाजिद कुरैषी,हेमंत शर्मा,रजी अहमद,नईम गौरी,षब्बू गौरी, आदि मोजूद थे !
सिरोंज-नगर के तीन पत्रकारों पर समाचार कवरेज करने को लेकर सिरोंज पुलिस ने एक बार झूठा प्रकर्ण कायम किया है जिसमें विगत दिनों हाई स्कूल के पास स्थित कब्रस्तान में खोदी गई कब्रों का विरोध करने और दोषीयो पर कार्यवाही करने को लेकर मुस्लिम समुदाय थाना पहुचा था जिसका कवरेज करने गयें नगर के पत्रकारों में से तीन पत्रकारों पर शडयंत्र के चलते धारा 107,16 के तहत प्रकर्ण कायम किया गया जिसको लेकर कल स्थानीय पत्रकारों ने एक ज्ञापन राजपाल के नाम एसडीएम आफिस में दिया और पत्रकारो पर किये गये झूठे प्रकर्ण को वापस लेने कि मांग कि गई ज्ञात हेा कि विगत तीन सालों से सिरोज मे पदस्थ थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा अपनी निष्क्रयता का सबूत दे रहे थे इन तीन सालों मे नगर अस्माजिक तत्वों का अड्ड्ा बनता गया साथ ही नगर में जुआ सट्ट्ा अन्य मादक पदार्थो का मिलना भी आम हो गया था साथ ही नगर मे चोरीया भी बड गई थी जिसकी रिपोर्ट भी थाने मे लिखी जाना बंद करदी जिसकी खबरे प्रमुखता से स्थानीय पत्रकार अपने समाचार पत्रो में प्रकाषित करते थे जिसको लेकर आऐ दिन थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने स्थानीय पत्रकारो को धमकाना शुरू कर दिया यहा तक कि उनकी गाडीया रोकक्र झूठे चालान भी काटे यह सब करके थाना प्रभारी चौथे स्तम्भ कि आवाज न दबा सके तो उन्होनें पत्रकारो से मीडिया कि आजादी छीनने व निष्पक्ष पत्रकारतिा न करने का दबाव बनाकर पत्रकारो पर झूठे प्रकर्ण दर्ज कर दिये विगत कई महीनो से थाना प्रभारी मिश्रा के स्थानंतरण कि मांग स्थानीय समाज सेवी संगठन ,व काग्रेंस कार्य क्रता भी कर रहे थे वही जिले भर के पत्रकार ने भी डीजीपी श्री नंदन दुबे व आई जी श्री विजय यादव के साथ ही गृह मंत्री उमांषकर गुफप्ता से थाना प्रभारी मिश्रा के स्थानंतरण कि मंाग कि थी जिसके बाद विगत कुछ दिन पहले उनका स्थानतरण सिरोंज से करारिया कर दिया गया विगत तीन सालों से इसी तरह सिरोंज मे पदस्थ थाना प्रभारी मिश्रा निर्दोष लोगो पर अपने उपर होने वाले विरोध का गुस्सा निकालते आऐं है वही इस संबध मे काग्रेंस नेताओ का कहना है कि यह पत्रकार पुलिस की समस्याओ के अलावा क्षेत्र की समस्यओ को भी बाखूबी उठा रहे थे जिसको लेकर सत्त पक्ष के नेता भी खासा परेषान थे और माना तो यह भी जा रहा है कि थाना प्रभारी मिश्रा सत्ता पक्ष के कुछ नेताओ के खास भी थे जिनके साथ साठ गाठ करके इन मीडिया कर्मीयो कि आवाज दबाने कि कोशिश कि जा रही है काग्रेंस नेताओ ने कहा किस तरह पत्रकारो पर झूठे प्रकर्ण दर्ज करना चौथे स्थम्भ का अपमान है वो भी म0प्र शासन के जन्सम्पर्क मंत्री के गृह नगर में जिसपर काबू पाने के लिये मंत्री महेादय कोई प्रयास नही कर रहे है काग्रेंस नेताअेा ने थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा को निलंमबित करने व जन्समर्पक मंत्री से इस्तिफा देने कि बात कही है इस दौरान ज्ञापन देने वालों में पत्रकार सईद खांन ,रोहित शर्मा,राजेष सहेले,डॉ0 मो वसीम,प्रमोद साहू,मुकेष रघुवंषी,जावेद साहिल,अषोक खर्चा,अमीर उद्धीन,नसीमं इंजीनियर,षोभित गांधी,संजीव त्रिपाठी,इरषाद गौरी,अजमल शेर खांन,वाजिद कुरैषी,हेमंत शर्मा,रजी अहमद,नईम गौरी,षब्बू गौरी, आदि मोजूद थे !
मध्य प्रदेश से आमिर खान की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें