राजधानी में एक ओर फिल्म की शूटिंग २१ अप्रैल से शुरू होने जा रही है। हरिकृपा फिल्मस के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'बाबूजी एक टिकट' का निर्देशन अरविंद त्रिपाठी कर रहे हैं। पूरी कास्ट यूनिट शुक्रवार शाम तक भोपाल पहुंच जाएगी। फिल्म के प्रोड्यूसर केके मुद्गल और कलाकार राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, मिलिंद गुणाजी, एहसान खान और सुधा चंद्रन हैं। डायरेक्टर अरविंद ने बताया, फिल्म की कहानी मध्यप्रदेश की बेड़नियों पर आधारित है। बेहद संवेदनशील विषय पर बेस्ट फिल्म की लगभग शूटिंग मध्यप्रदेश में की जाएगी। भोपाल में फिल्म की शूटिंग केरवा डेम से शुरू होगी।
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013
२१ से 'बाबूजी एक टिकट' की शूटिंग,भोपाल
राजधानी में एक ओर फिल्म की शूटिंग २१ अप्रैल से शुरू होने जा रही है। हरिकृपा फिल्मस के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'बाबूजी एक टिकट' का निर्देशन अरविंद त्रिपाठी कर रहे हैं। पूरी कास्ट यूनिट शुक्रवार शाम तक भोपाल पहुंच जाएगी। फिल्म के प्रोड्यूसर केके मुद्गल और कलाकार राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, मिलिंद गुणाजी, एहसान खान और सुधा चंद्रन हैं। डायरेक्टर अरविंद ने बताया, फिल्म की कहानी मध्यप्रदेश की बेड़नियों पर आधारित है। बेहद संवेदनशील विषय पर बेस्ट फिल्म की लगभग शूटिंग मध्यप्रदेश में की जाएगी। भोपाल में फिल्म की शूटिंग केरवा डेम से शुरू होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें