भोपाल रेल मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ५५५ रेल कर्मचारियों का सम्मान किया गया। यह सम्मान वित्तीय वर्ष 2012-13 में मण्डल द्वारा 1306 करोड़ रुपए की आय अर्जित करने पर दिया गया।
मण्डल रेल प्रबंधक राजीव चौधरी ने 58 वें रेल सप्ताह के कार्यक्रम के अवसर पर डीआरएम कार्यालय में कहा, इस वित्तीय वर्ष में भी हम यही लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर डीआरएम ने 307 कर्मचारियों को व्यक्ति पुरस्कार से तथा 248 कर्मचारियों को समूह पुरस्कार से नवाजा गया। डीआरएम चौधरी ने बताया, 8 मार्च को जीएम एसवी आर्य ने गुना-मक्सी रेल खण्ड के निरीक्षण के दौरान मण्डल के कर्मचारियों की प्रशंसा की थी। जीएम स्तर पर भोपाल मण्डल के उत्कृृष्ट कार्य पर 9 दक्षता शील्ड प्राप्त मिली है। डीआरएम ने गुलाबगंज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। कार्मिक विभाग के कल्याण सेक्शन द्वारा गुलाबगंज की घटना में शहीद भगवानदास की विधवा को मात्र दो दिनों में अनुकंपा नियुक्ति और उनके पेंशन देकर सहृदयता का परिचय दिया।
-इन्हें मिला पुरस्कार
पुरस्कार पाने वालों में वाणिज्य विभाग के केपी पाल, पीएन साहू, मधुकर निगम, शिवचरण लाल, वेद प्रकाश वाघ, एसके अग्रवाल, गोपालसाहू, रामनरेश पचौरी, पीके आजाद, एमएल परते, अजय कुमार, आईएम खान, राजेश मिश्रा, श्रीमती पुष्पा वी. कुमार एवं पन्नी बाई शामिल हैं। कार्यक्रम में सीनियर डीसीएम मंदीप सिंह भाटिया और अन्य रेल अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।
मण्डल रेल प्रबंधक राजीव चौधरी ने 58 वें रेल सप्ताह के कार्यक्रम के अवसर पर डीआरएम कार्यालय में कहा, इस वित्तीय वर्ष में भी हम यही लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर डीआरएम ने 307 कर्मचारियों को व्यक्ति पुरस्कार से तथा 248 कर्मचारियों को समूह पुरस्कार से नवाजा गया। डीआरएम चौधरी ने बताया, 8 मार्च को जीएम एसवी आर्य ने गुना-मक्सी रेल खण्ड के निरीक्षण के दौरान मण्डल के कर्मचारियों की प्रशंसा की थी। जीएम स्तर पर भोपाल मण्डल के उत्कृृष्ट कार्य पर 9 दक्षता शील्ड प्राप्त मिली है। डीआरएम ने गुलाबगंज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। कार्मिक विभाग के कल्याण सेक्शन द्वारा गुलाबगंज की घटना में शहीद भगवानदास की विधवा को मात्र दो दिनों में अनुकंपा नियुक्ति और उनके पेंशन देकर सहृदयता का परिचय दिया।
-इन्हें मिला पुरस्कार
पुरस्कार पाने वालों में वाणिज्य विभाग के केपी पाल, पीएन साहू, मधुकर निगम, शिवचरण लाल, वेद प्रकाश वाघ, एसके अग्रवाल, गोपालसाहू, रामनरेश पचौरी, पीके आजाद, एमएल परते, अजय कुमार, आईएम खान, राजेश मिश्रा, श्रीमती पुष्पा वी. कुमार एवं पन्नी बाई शामिल हैं। कार्यक्रम में सीनियर डीसीएम मंदीप सिंह भाटिया और अन्य रेल अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें