- संभागायुक्त एसबी सिंह ने कॉरिडोर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
- मिसरोद में बनेगा यू-टर्न
भोपाल।
बस रेपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) कॉरिडोर सफल रहेगा या असफल, इसको लेकर संभागायुक्त एसबी सिंह, आईजी उपेंद्र जैन, कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव सहित नगर निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले ने बीआरटीएस कॉरिडोर का दौरा किया। इस दौरान संभागायुक्त श्री सिंह ने कॉरिडोर का कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने तथा तैयार हो रहे बस स्टॉपों को तय समयसीमा में बनाने को कहा। उन्होंने कॉरिडोर को नो टालसेंस जोन की श्रेणी में रखे जाने के निर्देश दिए। इस व्यवस्था से कॉरिडोर में बसों के अतिरिक्त जो भी व्यक्ति या वाहन इसमें घुसेगा, उस पर जुर्माना लगना तय है।
दोपहर करीब 12 बजे संभागायुक्त के नेतृत्व में शुरू हुए इस दौरे में सबसे पहले टीम बीआरटीएस कॉरिडोर का निरीक्षण करने मिसरोद पहुंची। यहीं से उन्होंने कॉरिडोर का निरीक्षण शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने यहां बसों के मुडऩे के लिए पर्याप्त व्यवस्था व स्थान न होने पर ननि आयुक्त श्री गढ़पाले को निर्देशित किया कि वह मिसरोद में जहां कॉरिडोर समाप्त होता है वहां यू टर्न बनाएं, ताकि बसें आसानी से मुड़ सकें और वापस कॉरिडोर में आ सकें। इसके बाद उनका काफिला कॉरिडोर में बन रहे बस स्टॉप व अन्य व्यवस्थाओं को देखने निकल पड़ा। उन्होंने बस स्टॉपों के निर्माण की प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की, लेकिन हिदायत भी दी कि जो बस स्टॉप अधूरे हैं,उन्हें निर्धारित समय से पूर्ण किया जाए। हबीबगंज रेलवे फाटक के पास बनने वाले लाईओव्हर व उसके नक्शे में किए गए परिवर्तन को देखने टीम मौके पर ाी पहुंची। इस दौरान आईजी उपेंद्र जैन ने लाईओवर से एक अन्य रास्ता एक्स की ओर निकाले जाने तथा हबीबगंज रेलवे फाटक के पास ट्रैफिक की आने वाली दिक्कतों को लकेर टैफिक विभाग के साथ एक अलग से प्लान तैयार करने की बात संभागायुक्त को बताई। इस पर संभागायुक्त ने भी सहमति दी। इसके बाद टीम बैरागढ़ में बने कॉरिडोर को तीसरे हिस्से को भी देखने पहुंची। यहां पर उन्होंने पार्किंग की आ रही समस्या को देखा और उनके निराकरण के निर्देश दिए। दौरे के समाप्त होने के बाद श्री सिंह ने ननि आयुक्त श्री गढ़पाले को निर्देशित किया कि वह इस कॉरिडोर को नो टालसेंस जोन बनाएं ताकि इसमें अन्य लोगों की आवाजाही रूक सके।
बीएसएनएल को मिलेगी कहीं और जमीन - निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जीएडी चौराहे से बनने वाले लाईओवर ब्रिज की जद में आ रही बीएसएनएल की बिल्डिंग के कुछ हिस्सा के लिए अन्य जगह जमीन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने जमीन बीएसएनएल के अधिकारियों से कहा कि वह जमीन को लेकर किसी बात का विवाद न करें। ब्रिज बनने में आ रही दिक्कत के निराक रण में सहायता करें।
यह ाी दिए निर्देश -
- बैरागढ़ में फायर ब्रिगेट आफिस व स्टेडियम के पास पार्किंग विकसित करें। हालांकि यह इसको लेकर काम चल रहा है।
- बैरागढ़ में अन्य जगह पार्किंग के लिए जगह तलाशें।
- कब्रिस्तान के पास कॉरिडोर के कार्य को जल्दी से पूर्ण करें।
- बैरागढ़ सब्जी मंडी को जल्द शि ट करें।
- मिसरोद में बनेगा यू-टर्न
भोपाल।
बस रेपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) कॉरिडोर सफल रहेगा या असफल, इसको लेकर संभागायुक्त एसबी सिंह, आईजी उपेंद्र जैन, कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव सहित नगर निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले ने बीआरटीएस कॉरिडोर का दौरा किया। इस दौरान संभागायुक्त श्री सिंह ने कॉरिडोर का कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने तथा तैयार हो रहे बस स्टॉपों को तय समयसीमा में बनाने को कहा। उन्होंने कॉरिडोर को नो टालसेंस जोन की श्रेणी में रखे जाने के निर्देश दिए। इस व्यवस्था से कॉरिडोर में बसों के अतिरिक्त जो भी व्यक्ति या वाहन इसमें घुसेगा, उस पर जुर्माना लगना तय है।
दोपहर करीब 12 बजे संभागायुक्त के नेतृत्व में शुरू हुए इस दौरे में सबसे पहले टीम बीआरटीएस कॉरिडोर का निरीक्षण करने मिसरोद पहुंची। यहीं से उन्होंने कॉरिडोर का निरीक्षण शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने यहां बसों के मुडऩे के लिए पर्याप्त व्यवस्था व स्थान न होने पर ननि आयुक्त श्री गढ़पाले को निर्देशित किया कि वह मिसरोद में जहां कॉरिडोर समाप्त होता है वहां यू टर्न बनाएं, ताकि बसें आसानी से मुड़ सकें और वापस कॉरिडोर में आ सकें। इसके बाद उनका काफिला कॉरिडोर में बन रहे बस स्टॉप व अन्य व्यवस्थाओं को देखने निकल पड़ा। उन्होंने बस स्टॉपों के निर्माण की प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की, लेकिन हिदायत भी दी कि जो बस स्टॉप अधूरे हैं,उन्हें निर्धारित समय से पूर्ण किया जाए। हबीबगंज रेलवे फाटक के पास बनने वाले लाईओव्हर व उसके नक्शे में किए गए परिवर्तन को देखने टीम मौके पर ाी पहुंची। इस दौरान आईजी उपेंद्र जैन ने लाईओवर से एक अन्य रास्ता एक्स की ओर निकाले जाने तथा हबीबगंज रेलवे फाटक के पास ट्रैफिक की आने वाली दिक्कतों को लकेर टैफिक विभाग के साथ एक अलग से प्लान तैयार करने की बात संभागायुक्त को बताई। इस पर संभागायुक्त ने भी सहमति दी। इसके बाद टीम बैरागढ़ में बने कॉरिडोर को तीसरे हिस्से को भी देखने पहुंची। यहां पर उन्होंने पार्किंग की आ रही समस्या को देखा और उनके निराकरण के निर्देश दिए। दौरे के समाप्त होने के बाद श्री सिंह ने ननि आयुक्त श्री गढ़पाले को निर्देशित किया कि वह इस कॉरिडोर को नो टालसेंस जोन बनाएं ताकि इसमें अन्य लोगों की आवाजाही रूक सके।
बीएसएनएल को मिलेगी कहीं और जमीन - निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जीएडी चौराहे से बनने वाले लाईओवर ब्रिज की जद में आ रही बीएसएनएल की बिल्डिंग के कुछ हिस्सा के लिए अन्य जगह जमीन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने जमीन बीएसएनएल के अधिकारियों से कहा कि वह जमीन को लेकर किसी बात का विवाद न करें। ब्रिज बनने में आ रही दिक्कत के निराक रण में सहायता करें।
यह ाी दिए निर्देश -
- बैरागढ़ में फायर ब्रिगेट आफिस व स्टेडियम के पास पार्किंग विकसित करें। हालांकि यह इसको लेकर काम चल रहा है।
- बैरागढ़ में अन्य जगह पार्किंग के लिए जगह तलाशें।
- कब्रिस्तान के पास कॉरिडोर के कार्य को जल्दी से पूर्ण करें।
- बैरागढ़ सब्जी मंडी को जल्द शि ट करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें