शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

स्पर्श अभियान: आपरेशन के लिए तैयारियां शुरू,भोपाल

संभाग स्तरीय स्पर्श अभियान के शिविर में परीक्षण के बाद आपरेशन के लिए कई मरीज सामने आए हैं। जेपी हास्पिटल में 20 से 22 अप्रैल तक चलने वाले इस कैंसर शिविर में जिन मरीजों का आपरेशन होगा। उसके लिए चिकित्सालय में भर्ती करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इन मरीजों के क्लिनीकल और पैथालाजिकल टेस्ट किए जा रहे हैं। इससे आपरेशन के समय किसी भी प्रकार की कोई बाधा न रहे। चिकित्सक हास्पिटल में मरीजों का परीक्षण कर आपरेशन की तैयारियों के साथ ही मरीजों की भर्ती का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बुधवार से यह सिलसिला शुरू हुआ था। गुरुवार तक 9 महिला ब्रेस्ट कैंसर मरीज और विभिन्न अंगों में कैंसर से पीडि़त तीन पुरुष मरीजों को दाखिल किया। सिविल सर्जन डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया, 20 से 22 अप्रैल तक इन्दौर कैंसर फाउंडेशन के डॉ. दिग्पाल धारकर और उनका  विशेषज्ञ दल जेपी हास्पिटल के सर्जन कैंसर पीडि़त मरीजों का आपरेशन करेंगे। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें