सोमवार, 29 अप्रैल 2013

मंदाकिनी को जमीन, महाकाली के सदस्यों को मिलेगी राशि


-अपर कलेक्टर ने दिया आश्वासन 
भोपाल। 
अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने मंदाकिनी और महाकाली गृह निर्माण समितियों के सदस्यों से चर्चा कर आश्वासन दिया कि उनका हक उन्हें मिलेगा। मंदाकिनी की जहां ०.७५ एकड़ भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जाएगी। महाकाली के सदस्यों को 12 फीसदी ब्याज के साथ राशि लौटाई जाएगी। 
मंदाकिनी और महाकाली सोसायटीज की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर ने दोनों समितियों के सदस्यों से चर्चा की। बैठक में उपायुक्त सहकारिता आरएस विश्वकर्मा के साथ सोसायटी सदस्या भी मौजूद थे। मंदाकिनी के सदस्यों ने बताया, उनकी कुछ भूमि पर अतिक्रमण है। इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाता है तो करीब १२ सदस्यों को प्लाट मिल सकते हैं। वहीं ०.७५ एकड़ जमीन पर बहुमंजिला इमारत बनाकर उसमें सदस्यों को ६२ फ्लैट तैयार हो सकते हैं। मंदाकिनी सोसायटी के पदाधिकारियों ने श्री कुर्रे को बताया, १२ प्लॉट अलग-अलग स्थिति में फंसे हैं। इसमें ४ प्लॉट जवाहर स्कूल का कब्जा है, वहीं ८ प्लॉट नदी की सीमा में आ गए हैं। श्री कुर्रे ने सदस्यों से कहा, वे जल्द ही इन स्थानों का निरीक्षण कराएं, इसके बाद इन भूमियों अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। वहीं नदी वाले प्लॉट का भी निरीक्षण किया जाएगा। इसमें देखेंगे यदि यह आवंटन की स्थिति में होंगे तो जरूर इस पर विचार किया जाएगा। संचालकों ने जानकारी दी कि ७५ डेसीमल जमीन जो है, यदि वह मिलती है तो उस पर मल्टी स्टोरी बनाई जा सकती है। इससे कई को फ्लैट मिल सकते हैं। इस पर श्री कुर्रे ने १५ दिन में इसका ले-आउट एप्रूवल के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग को निर्देशित किया। वहीं जिन सदस्यों ने केवल १०५ और ५०० रुपए जमा किए हैं, उनकी सदस्यता खत्म की जाएगी। महाकाली के पदाधिकारियों से श्री कुर्रे ने चर्चा की। श्री कुर्रे ने समिति सदस्यों की यह बात सुन की उन्हें राशि जमा करने के बाद भी प्लॉट नहीं दिए गए, तो उन्होंने कहा- जिन सदस्यों के साथ ऐसा हुआ है। उन्हें १२ फीसदी ब्याज के साथ राशि वापस दिलाई जाएगी। यहां गुलाबी नगर सोसायटी की समीक्षा भी हुई। इसमें सदस्यों को ५ लाख रुपए लौटाने पर फैसला हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें