IPL पर इंजीनियरिंग कॉलेज में लगवाता था सट्टा
सीहोर।
छात्रों को जोड़-घटना, गुणा-भाग समझाने वाला एक शिक्षक गुरूवार को स्वयं पुलिस के गणित मे उलझ गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के पचामा सोया प्लांट के सामने स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट से एक शिक्षक को रंगे हाथों आईपीएल मैच सट्टा का खिलाते पकड़ा।
शिक्षक जैसे जिम्मेदार पद को कलंकित करने वाले इस शिक्षक के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची, सहित 8326 रूपए नकदी जब्त की है। कोतवाली टीआई सतीश महलवाला ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नगर में आईपीएल मैच का सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना की जांच करने के बाद गुरूवार शाम चार बजे पुलिस टीम ने सत्यसांई कॉलेज में पढ़ाने वाले मनीष शर्मा पिता केके शर्मा नामक व्यक्ति को कॉलेज के गेट पर पकड़ा। महलवाला ने बताया कि शिक्षक द्वारा आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाया जा रहा था। आरोपी के विरूद्ध धूत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मध्य प्रदेश से आमिर खान की रिपोर्ट
सीहोर।
छात्रों को जोड़-घटना, गुणा-भाग समझाने वाला एक शिक्षक गुरूवार को स्वयं पुलिस के गणित मे उलझ गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर के पचामा सोया प्लांट के सामने स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट से एक शिक्षक को रंगे हाथों आईपीएल मैच सट्टा का खिलाते पकड़ा।
शिक्षक जैसे जिम्मेदार पद को कलंकित करने वाले इस शिक्षक के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, सट्टा पर्ची, सहित 8326 रूपए नकदी जब्त की है। कोतवाली टीआई सतीश महलवाला ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नगर में आईपीएल मैच का सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना की जांच करने के बाद गुरूवार शाम चार बजे पुलिस टीम ने सत्यसांई कॉलेज में पढ़ाने वाले मनीष शर्मा पिता केके शर्मा नामक व्यक्ति को कॉलेज के गेट पर पकड़ा। महलवाला ने बताया कि शिक्षक द्वारा आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाया जा रहा था। आरोपी के विरूद्ध धूत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मध्य प्रदेश से आमिर खान की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें