शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

कल अलीराजपुर से अटल ज्योति का शुभारंभ,भोपाल


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी महत्वकांक्षी योजना अटल ज्योति अभियान के तहत २० अप्रैल को अलीराजपुर में इसका शुभारंभ करेंगे। 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए इस अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है। इस अवसर पर उपभोक्ता एवं पंचायत सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है। ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिला प्रभारी महेन्द्र हार्डिया, सांसद कांतिलाल भूरिया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हिंगलीबाई रावत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगें। समारोह में विधायक नागर सिंह चौहान, विधायक श्रीमती सुलोचना रावत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें