शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

एयरपोर्ट एरिया परमीशन देने से पहले सोचें

-कमिश्नर ने ली राजाभोज विमानपत्त पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक 
भोपाल। 
विमानतल क्षेत्र में किसी प्रकार की परमिशन अधिकारी सोच समझकर दें। खास तौर पर भवन अनुज्ञा। यह परमिशन कानून और व्यावहारिक तौर पर जायेज होने चाहिए। बिना मापदण्डों के किसी प्रकार की न दें। संभागायुक्त एसबी सिंह ने गुरुवार को यह निर्देश राजाभोज विमानतल पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में दिए। 
वे बोले एयरपोर्ट अथारिटी एरिया में अनाधिकृत निर्माण, आतिशबाजी प्रदर्शन, कचरे के निष्पादन और अनाधिकृत बूचडख़ानों को हटाने पर भी शीघ्र कार्रवाई करें। यहां भवन निर्माण की अनुमति तभी दें जब वह पूरे माप दंड पर खरा हो। इसमें निर्धारित ऊंचाई, आकार प्रकार आदि स्पष्ट हों। बैठक में वन विभाग, पुलिस और स्टेट हैंगर के अधिकारियों से भी चर्चा की गई। बैठक में पक्षियों के विमान से टकराने का मामला भी उठा। इस पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को खुले में मांस विक्रय पर रोक लगाने तथा दुकानें हटाने के निर्देश दिए।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें