गुरुवार, 18 अप्रैल 2013

भाराछासं के कार्यकर्ता की हत्या की भूरिया द्वारा निंदा ,भोपाल

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने सोमवार को रतलाम में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता शहीद अहमद की गोली मारकर हुई हत्या की निन्दा की है। उन्होंने कहा, इस हत्या के पीछे भाजपा के विद्यार्थी संगठन एबीवीपी के एक पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ताओं का हाथ है। भूरिया ने कहा, एबीवीपी आपराधिक मानसिकता के कार्यकर्ता पूर्व में भी भाराछासं के कार्यकर्ताओं की षड्यंत्रपूर्वक निर्मम हत्या कर चुके हैं। भाराछासं प्रदेश के कालेजों के विद्यार्थियों के हित में लगातार सक्रिय रहकर कालेज प्रबंधन से कई प्रकार की सुविधाएं दिलवा रहे हैं। इससे एबीवीपी बुरी तरह घबराई हुई है। इसी का नतीजा ऐसी घटनाओं के रूप में सामने आ रही हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें