मुख्यमंत्री शहरी गरीब कल्याण योजना के तहत अब तक ५२१९ लोगों को पंजीयन हो चुका है। शहर में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने यह योजना शुरू की है।
इस योजना में शहरी फेरीवालों का पंजीयन किया गया है। पंजीयन के बाद शहरी फेरीवालों को व्यावसायिक गतिविधियों के लिये आसान ब्याज दर पर ऋ ण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा प्रदान किये जाने की दृष्टि से पंजीबद्ध पथ-विक्रेता की पत्नी को प्रसूति की स्थिति में लाभ भी दिलाया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों को छात्रवृत्ति, कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता के साथ-साथ सामूहिक बीमा की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें