प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
पर्यटन के क्षेत्र में ऐसी गतिविधियां संचालित होना चाहिए जिससे प्राकृतिक परिवेश और पर्यावरण की क्षति न हो । ईको पर्यटन को मध्यप्रदेश सरकार भी बढ़ावा दे रही है । यह बात मुख्य सचिव आर. परशुराम ने गुरुवार को भोपाल सस्टेनेबिल टूरिज्म-2013 विषय पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कही ।
मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यटन गतिविधियों के विस्तार के साथ ही वन्य प्राणियों के अस्तित्व, प्रकृति और पर्यावरण हितैषी नीतियों के पालन पर ध्यान देने की जरुरत है । परशुराम ने कहा कि मध्यप्रदेश में ईको पर्यटन बोर्ड, वन विभाग और पर्यटन विभाग टिकाऊ एवं सतत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे । राज्य सरकार इन्हें पूरा सहयोग दे रही है । प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र के अधोसंरचनात्मक विकास कार्यो की राज्य स्तर पर शीघ्र ही विस्तृत समीक्षा भी की जाएगी ।
सम्मेलन में विभिन्न देशों के ईको पर्यटन विशेषज्ञ भी शामिल हुए। सम्मेलन में कुल छह सत्र होंगे। सम्मेलन को ईको टूरिज्म सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनदीप सिंह, भोपाल इंटरनेशनल कॉन्फं्रेस ऑन सस्टेनेबिल टूरिज्म के अध्यक्ष केके सिंह ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एसपी एस परिहार भी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें