मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के खिलाफ धरना,भोपाल

शिक्षा का अधिकार मंच, भोपाल ने सोमवार को नर्मदा भवन स्थित मप्र बाल संरक्षण आयोग के द तर पर आयोग के खिलाफ ही धरना दिया। मंच ने यह धरना ईदगाह हिल्स स्थित सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल की शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में दिया। धरने का नेतृत्व मंच के सचिव डॉ. अनिल सदगोपाल, संयुक्त सचिव शाहिद उल हुसैनी आदि ने किया।
आयोग सचिव को सौंपा ज्ञापन
मंच के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आरोप है कि स्कूल ने अपने यहां पढ़ रहे गरीब व वंचित वर्ग के 50 में से 46 बच्चों से जबरिया फीस वसूली कर ली और आयोग के साथ प्रशासन ने भी कोई कार्रवाई न कर लचर रवैया अपनाया। इसके बाद आयोग के सचिव विभांशु जोशी को मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि स्कूल के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो मामले को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग व हाईकोर्ट तक ले जाएंगे। स्कूल प्रबंधन शुरू से ही इस मामले में आयोग व संबंधितों को भ्रमित कर रहा है, जिसका खामियाजा गरीब वर्ग के बच्चों को उठाना पड़ रहा है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें