जल-संसाधन विभाग ने प्रदेश के 7 जिले में प्रस्तावित 20 लघु सिंचाई परियोजना तकनीकी एवं वित्तीय रूप से साध्य पाये जाने पर डीपीआर तैयार करवाने का निर्णय लिया है। इनमें दमोह जिले की 8, रीवा की 4, शाजापुर की 3, राजगढ़ एवं सीहोर की 2-2 एवं खण्डवा जिले की एक लघु सिंचाई परियोजना शामिल हैं। जल-संसाधन विभाग ने आदेश जारी कर अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सर्वेक्षण एवं डीपीआर की कार्रवाई के दौरान लाभान्वित होने वाले कृषकों की लिखित सहमति अवश्य लें। विस्तृत सर्वेक्षण एवं डीपीआर तैयार करने के लिये भू-अर्जन/वन भूमि व्यपवर्तन का प्रस्ताव तैयार करवाने के लिये भी कहा गया है। सर्वेक्षित परियोजना की डीपीआर 10 सप्ताह और चिन्हित परियोजना की डीपीआर 12 सप्ताह में शासन को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें