बुधवार, 17 अप्रैल 2013

खनिज निगम के तीन कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

-दो लाख के बिल कर भुगतान करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
-पर्यावास भवन स्थित निगम आफिस में हुई कार्रवाई
भोपाल। 
लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेवल्स संचालक से एक वाहन के बिल का भुगतान के लिए रिश्वत लेते हुए मप्र राज्य खनिज विकास निगम के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। ट्रेवल्स संचालक की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई मंगलवार दोपहर पर्यावास भवन स्थित निगम के ऑफिस में की है। लोकायुक्त पुलिस ने तीनों रिश्वत खोर कर्मचारियों को जमानत पर रिहा कर दिया है।
एसपी लोकायुक्त सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि ई-7/3 अरेरा कॉलोनी निवासी हरिओम रघुवंशी ट्रेवल्स संचालक हैं। उनकी एक टाटा सफारी गाड़ी मप्र राज्य खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष के यहां पिछले दो सालों से अटैच है। निगम द्वारा पिछले दो महीने से गाड़ी का करीब दो लाख का बिल का भुगतान नहीं हुआ था। बिल पास करने के लिए निगम के वाहन शाखा प्रभारी राजीव लोचन शर्मा, अकाउंटेंट अनिल प्रकाश सोनी और क्लर्क रामजी प्रसाद चौधरी ट्रेवल्स संचालक से रिश्वत की मांग कर रहे थे।
इसके बाद हरिओम रघुवंशी ने तीन दिन पहले रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त में की थी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को टेवल्स संचालक को निगम के ऑफिस भेजा। जहां उन्होंने राजीव लोचन को रिश्वत देने के लिए ऑफिस के नीचे पार्किंग में बुलाकर जैसे ही पांच हजार रुपए दिए वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
इसी क्रम में करीब दस मिनट बाद लोकायुक्त पुलिस ने ऑफिस के अंदर निगम के क्लर्क रामजी को एक हजार और अकाउंटेंट अनिल को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस ने तीनों कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके बाद तीनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें